शिक्षा और संस्कार से होता है बेहतर व्यक्ति का निर्माण:मनोज जैन


समाजसेवी मनोज जैन ने कहा कि अध्ययनरत बच्चो के उत्साहवर्धन , मार्गदर्शन , नैतिक आचरण को प्रोत्साहन दिए जाने हेतु उस तरह का प्रयास हमेशा किया जायेगा । क्षेत्र के शिशु मंदिर बालसी , शा. उ.प्रा . सागरपाली , शा. हाईस्कूल रोहिना व दुर्गा उ.मा .वि. लम्बर में कक्षा में प्रथम आने वाले छात्र – छात्राओं को प्रशस्त्री पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान करने हेतु एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था ।

इस आयोजन में कक्षा पांचवी से दसवीं तक कक्षा में प्रथम आने वाले छात्रों को भवानी बजाज ऑटो के संचालक मनोज जैन के द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अग्र शिरोमणि संस्था के सदस्य लक्ष्मीनारायण अग्रवाल ने कहा कि ग्रामीण अंचल में बहुत सारी प्रतिभाएं छिपी हुई है। उन प्रतिभाओं का सम्मान करने से न सिर्फ प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलता है बल्कि अन्य छात्रों को इनसे प्रेरणा भी मिलती है।

पिछले वर्ष अग्र शिरोमणि संस्था द्वारा कराटे प्रशिक्षक सरोजिनी खटकर को गोल्ड मेडल जीतने पर सम्मानित किया गया था। इस सम्मान समारोह में कक्षा दसवीं में कामिनी राणा, नवमी में दिव्या राणा, आठवीं में प्रताप सागर, सातवीं में नीलम सिदार, छठवीं में ज्योति नायक एवं पांचवी में शिवा यादव को प्रथम स्थान हासिल करने पर भवानी बजाज ऑटो के संचालक मनोज जैन द्वारा प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह एवं नगद राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया।

उन्होंने विद्यालय में अध्ययनरत समस्त छात्रों को जूता और मोजा देने की घोषणा मंच से की । जिसका छात्रों ने करतल ध्वनि के साथ स्वागत किया। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य अजय कुमार जायसवाल ने कहा कि इस तरह प्रतिभा का सम्मान करने से छात्रों को प्रेरणा मिलती है। उनके विद्यालय के छात्रों को जूता मौज देने की घोषणा के लिए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर व्याख्याता क्रांति कुमार साहू, उच्च वर्ग शिक्षक लक्ष्मण पटेल, सहायक शिक्षक कैलाश कमार एवं लीला पटेल, कन्हैया बरिहा सहित समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित थीं ।कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता कमलेश साहू ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *