नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज के घर मंगलवार सुबह छापेमारी की। यह कार्रवाई दिल्ली में अस्पताल निर्माण परियोजनाओं में कथित अनियमितताओं और करोड़ों के घोटाले की जांच से जुड़ी है।
ईडी अधिकारियों ने जानकारी दी कि दिल्ली-एनसीआर में 13 ठिकानों पर एक साथ सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इसमें सौरभ भारद्वाज के आवास के साथ-साथ ठेकेदारों, बिचौलियों और कुछ सरकारी अधिकारियों के आवासीय परिसरों और कार्यालयों पर भी छापे मारे गए।
टेंडर प्रक्रिया में हेराफेरी का आरोप
जांच एजेंसी के मुताबिक, अस्पताल निर्माण परियोजनाओं में टेंडर प्रक्रिया को प्रभावित कर बड़े पैमाने पर वित्तीय गड़बड़ियां की गईं। आरोप है कि इस प्रक्रिया के जरिए सरकारी पैसों का दुरुपयोग किया गया और मनी लॉन्ड्रिंग के गंभीर साक्ष्य सामने आए हैं।
अब तक की जांच
ईडी ने बताया कि छापेमारी का मकसद आरोपियों के ठिकानों से वित्तीय दस्तावेज, डिजिटल डाटा और अन्य अहम सबूत जुटाना है। इस कार्रवाई से संबंधित आधिकारिक बयान फिलहाल सामने नहीं आया है।