ED’s action: मनी लॉन्ड्रिंग केस में हीरो मोटोकॉर्प चेयरमैन के घर पर छापा, कंपनी के शेयर धड़ाम

ED's action

डीआरआई ने पवन मुंजाल के एक करीबी को भी एयरपोर्ट पर बड़ी मात्रा में अघोषित विदेशी मुद्रा के साथ पकड़ा था

नई दिल्ली। टू-व्हीलर बनाने वाली चर्चित कंपनी हीरो मोटोकॉर्प के कार्यकारी अध्यक्ष पवन मुंजाल पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ा एक्शन लिया है। ईडी ने पवन मुंजाल के घर और अलग-अलग दफ्तर में छापेमारी की है। यह छापेमारी मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम के प्रावधानों के तहत की गई है। सीएनबीसी टीवी 18 ने सूत्रों के हवाले से बताया कि प्रवर्तन निदेशालय ने हीरो मोटोकॉर्प के अध्यक्ष और सीईओ के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

ईडी ने यह कार्रवाई डिपार्टमेंट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस मामले से इनपुट मिलने के बाद की। डीआरआई ने पवन मुंजाल के एक करीबी को भी एयरपोर्ट पर बड़ी मात्रा में अघोषित विदेशी मुद्रा के साथ पकड़ा था। इस बीच हीरो मोटोकॉर्प के शेयर क्रैश हो गए। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन कंपनी के शेयर करीब 5 प्रतिशत तक टूटकर 3032.10 रुपये के स्तर पर आ गए। बता दें कि आज ही शेयर ने 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर भी टच किया था। शेयर का उच्चतम स्तर 3242.85 रुपये है।

सरकार की थी नजर

इससे पहले जून महीने की रिपोर्ट में बताया गया था की कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय (एमसीए) ने कथित कॉरपोरेट गवर्नेंस मुद्दों पर हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड के खिलाफ जांच का आदेश दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक हीरो मोटोकॉर्प पर कथित तौर पर शेल कंपनियां चलाने के आरोप लगे हैं। कंपनी रजिस्ट्रार की जांच में यह भी निष्कर्ष निकला है कि कंपनी और उससे जुड़ी संस्थाओं के मामलों की गहन जांच की आवश्यकता है।

पवन मुंजाल और हीरो मोटोकॉर्प

वह मोटरसाइकिल और स्कूटर के दुनिया के सबसे बड़े निर्माता हीरो मोटोकॉर्प के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्णकालिक निदेशक हैं। पवन मुंजाल की अगुवाई में हीरो मोटोकॉर्प ने 2001 में टू-व्हीलर की दुनिया के सबसे बड़े निर्माता का तमगा हासिल किया और लगातार 22 वर्षों से यह देश की लीडिंग कंपनी है। हीरो मोटोकॉर्प वर्तमान में एशिया, अफ्रीका, लैटिन अमेरिका और मध्य पूर्व के 47 से अधिक देशों में अपने प्रोडक्ट बेचता है। कंपनी के पास आठ मैन्युफैक्चरिंग फैसलिटी हैं। इनमें से छह भारत में और एक-एक कोलंबिया और बांग्लादेश में स्थित हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU