छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाला मामलें में ED ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को हिरासत में लिया है. इस घटना को लेकर छत्तीसगढ़ से लेकर देश भर में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है. छत्तीसगढ़ और पंजाब कांग्रेस के नेताओं ने रेड और गिरफ्तारी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. इधर बीजेपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेरा ने भूपेश बघेल पर तंज कसा.
बता दें शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने चैतन्य बघेल को हिरासत में ले लिया है. बीजेपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेरा ने सोशल मीडिया में पोस्ट कर भूपेश बघेल पर वार किया है.