कोच्चि। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को KIIFB मसाला बॉन्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ा नोटिस जारी किया है। केंद्रीय एजेंसी ने विजयन के खिलाफ फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट के तहत 466 करोड़ रुपये का नोटिस भेजा है।
ED ने यह नोटिस जांच पूरी होने के लगभग 10 से 12 दिन बाद जारी किया है। इसके साथ ही पूर्व वित्त मंत्री थॉमस आइज़ैक और पूर्व मुख्य सचिव के एम अब्राहम को भी इसी मामले में नोटिस दिया गया है। जानकारी के अनुसार, नोटिस प्राप्त सभी व्यक्तियों को व्यक्तिगत रूप से पेश होने की आवश्यकता नहीं है।
KIIFB मसाला बॉन्ड मामले में यदि मात्रात्मक उल्लंघन सिद्ध होता है, तो मुख्यमंत्री विजयन सहित अन्य संबंधित अधिकारियों पर भारी वित्तीय दंड लगाया जा सकता है। KIIFB, यानी केरल इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट फंड बोर्ड, राज्य की प्रमुख एजेंसी है जो बड़े पैमाने पर बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में निवेश करती है।