ED issues notice to Hemant Soren: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ने जारी किया नोटिस

ED issues notice to Hemant Soren

जमीन घोटाले में होगी पूछताछ

रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ने नोटिस जारी किया है। जमीन घोटाले के सिलसिले में केंद्रीय जांच एजेंसी उनसे पूछताछ करेगी। आगामी 14 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया है। व्यवसायी विष्णु अग्रवाल और बडग़ाईं अंचल के राजस्व उपनिरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद के बयान में मुख्यमंत्री का नाम आया है। बरियातू की एक जमीन के सिलसिले में मुख्यमंत्री से पूछताछ होनी है। गौरतलब है कि विष्णु अग्रवाल इस वक्त जमीन घोटाले में मनी लांड्रिंग के तहत ईडी की हिरासत में है।

बीते मंगलवार को ईडी की विशेष अदालत के आदेश पर विष्णु अग्रवाल को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया था। बुधवार को उसकी रिमांड पर सुनवाई हुई। इस दौरान ईडी को कोर्ट से पूछताछ के लिए पांच दिनों की अनुमति मिली थी।

सोमवार को रिमांड की अवधि खत्म होने पर विष्णु अग्रवाल को दोबारा ईडी की विशेष अदालत में प्रस्तुत किया गया। ईडी ने सात दिनों तक पूछताछ की अनुमति मांगी। ईडी की रिमांड आवेदन पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने चार दिनों तक पूछताछ की अनुमति दी। अब अगले चार दिनों तक ईडी विष्णु अग्रवाल से पूछताछ करेगी। इसी पूछताछ के दौरान न्यूक्लियस मॉल के संचालक विष्णु अग्रवाल ने मुख्?यमंत्री के नाम का खुलासा किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU