(Economy) जिनकी गुलामी झेली उस देश की अर्थव्यवस्था से आगे निकलना हमारे लिए गौरव की बात – अमित चिमनानी

(Economy)

(Economy)  स्वर्णिम भारत के अमृत बजट पर हुआ संवाद

 

एस के अग्रवाल, आर के वाधवानी सहित गणमान्य नागरिकों ने बजट का विश्लेषण किया

(Economy) धमतरी।  केंद्रीय बजट 2023-24 पर आधारित स्वर्णिम भारत के अमृत बजट पर संवाद कार्यक्रम मे रायपुर से पधारे चार्टर्ड एकाउंटेंट अमित चिमनानी ने धमतरी के बुद्धिजीवियों, कर सलाहकारों एवं व्यवसायियों की सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 45 लाख करोड़ का वर्तमान बजट आकार मे देश का सबसे बड़ा बजट है।

https://jandhara24.com/news/144348/gujarat-earthquake-mild-tremors-felt-in-gujarat-measured-4-3-on-the-richter-scale/

(Economy) यह बजट केवल चुनावी बजट न होकर सभी वर्गों के कल्याण के लिये लाया गया बजट है। यह बजट आजादी के 100 साल पूर्ण होने तक भारत को विश्व गुरु बनने का मार्ग प्रशस्त करने वाला बजट है। देश विश्व की पांचवी अर्थव्यवस्था बन चुका है। प्रति व्यक्ति आय दुगुनी हुई है तथा सबसे बड़ी गौरव की बात यह है कि हम सैकड़ों साल जिस देश के गुलाम रहे उससे अर्थव्यवस्था मे आगे निकल गये हैं।

(Economy)  बजट मे सर्वाधिक 6 लाख करोड़ रुपये रक्षा क्षेत्र मे आत्म निर्भर बनाने के लिये राशि का प्रावधान है। किसानों के 20 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इंफ्रास्ट्रक्चर के विस्तार हेतु 10 लाख करोड़ का प्रावधान किया गया है। रेलवे के लिये पहली बार 2.40 लाख करोड़ का प्रावधान किया गया है। ट्रांसपोर्ट इंफ्रा स्ट्रक्चर के लिए 75000 करोड़ का प्रावधान किया गया है। शहरी विकास के सालाना 10000 करोड़ का प्रावधान किया गया है।

35000 करोड़ ऊर्जा संचार हेतु बजट मे दिया गया। बजट मे प्रधानमंत्री आवास योजना के लिये बजट में 66% की वृद्धि करते हुए 79000 करोड़ का प्रावधान किया गया। 157 नये मेडिकल कॉलेज मे से सभी मे नये नर्सिंग कॉलेज की स्थापना की घोषणा की गयी।

(Dhamtari latest news) संतों का ज्ञान व संस्कार मानव धर्म के उत्थान का मार्ग : रंजना साहू

(Economy)  एकलव्य आवासीय विद्यालयों के लिये 39000 नये शिक्षकों की नियुक्ति हेतु इस बजट मे घोषणा की गयी। 2200 करोड़ रुपयों का प्रावधान हाई वैल्यू उद्यानिकी के लिए की गयी। विधायक  रंजना साहू ने बजट को अभुतपूर्व एवं ऐतिहासिक बताया उन्होंने महिलाओं के संदर्भ मे विशेष उल्लेख करते हुए कहा कि महिला सम्मान बचत योजना शुरू किये जाने की घोषणा की गयी जिसमे 2 लाख तक की बचत पर 7.5% ब्याज मिलेगा।

 

राज्यों को ब्याज मुक्त ऋण योजना के अंतर्गत 50 वर्षों के लिये ऋण की व्यवस्था की गयी। वरिष्ठ आयकर सलाहकार एस के अग्रवाल ने कहा कि बजट में मध्यम वर्ग को बड़ी राहत देते हुए आय कर मे छुट की सीमा 3 लाख की गयी। साथ ही इस बजट की घोषणा के अनुसार वर्ष 2023-24 मे 7 लाख के अंदर तक की संपूर्ण आय पर कोई कर नही लगेगा। जी एस टी के विषय मे कर सलाहकार आर के वाधवानी ने विस्तार से बताया।

(Economy)  कर्मचारियों के लिए अनिवार्य कटौती को 50000 रू तक और बढ़ाया गया। अनेक प्रकार के आर्थिक सुधार की नयी योजनाओं की भी घोषणा की गयी। ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने, घरेलू उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए बहुत से प्रावधान किये गये। कौशल विकास योजना, मनरेगा, पी एम विकास, मिलेट अनाज को प्रोत्साहन सहित बहुत सी योजनाएं इस बजट मे शामिल की गयी। व्यवसायी अनिल अग्रवाल ने भी सभा को संबोधित किया।

(Economy)  कार्यक्रम का संचालन जय हिंदुजा ने किया। आभार प्रदर्शन अमित अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से ललित जैन, जितेंद्र शर्मा, कैलाश कुकरेजा, नीरज नाहर, शशि पवार, नरेन्द्र रोहरा, डिपेंद्र साहू, कविन्द्र जैन, अभिषेक शर्मा, नेमीचंद जैन, टीकम चंद जैन, महावीर गोयल, रमेश मिन्नी, विजय साहू, विथिका विश्वास, दौलत वाधवानी, प्रकाश थरवानी, नंदू जस्वानी, शिवदत्त उपाध्याय, सतराम वाशानी, अशोक दुम्बा, संतोष तेजवानी, यश बैदबैद सहित बड़ी संख्या मे वाणीज्य संकाय के विधार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU