(Dornapal Breaking) जगरगुंडावासियों ने अपने लाल को दी अंतिम सलामी, अमर रहे- अमर रहे के लगे नारे

(Dornapal Breaking)

कृष्णा नायक दोरनापाल

(Dornapal Breaking) डीजीपी एवं एडीजी सीआरपीएफ भी पहुंचे जगरगुंडा, शहीद के परिजनों से मिल ढांढस बंधाया

(Dornapal Breaking) दोरनापाल !  शनिवार को जगरगुंडा के समीप हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ में तीन जवान शहीद हो गए। जिनका अंतिम संस्कार रविवार को शहीदों के निवास स्थान में किया गया।

इस बीच शहीद के परिजनों से मिलने और जवानों का मनोबल बढ़ाने डीजीपी, सीआरपीएफ एडीजी समेत कई अधिकारियों का जगरगुंडा आना हुआ। वहीं शहीद जवान रामूराम नाग को जगरगुंडा के ग्रामीणों ने शहीद जवान के अमर रहे अमर रहे के नारों के साथ अंतिम विदाई दी।

(Dornapal Breaking) मौके से मिली जानकारी अनुसार शनिवार को सुबह 8:30 बजे सात हाइवा गिट्टी को नवीन कैम्प बेदरे तक ले जाने के लिए जगरगुंडा थाना से रवाना हुई।

इस दौरान आश्रमपारा के कुछ ही दूर यू आकार में घात लगाए बैठे नक्सलियों ने जवानों पर हमला कर दिया जिसमें तीन जवान शहीद हो गए। वहीं घटना स्थल पर पेड़ पर गोली के निशान, पीएमजीएसवाई सड़क के सूचना पटल पर गोली के निशान के अलावा सड़क पर गाड़ियों के पेट्रोल, शीशे और यूबीजीएल के अवशेष मिले।

यू शेप में एम्बुश लगाकर नक्सलियों ने फसाया जवानों को

(Dornapal Breaking) ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार को सुबह 10 बजे के बाद जगरगुंडा से बेदरे तक रोड ओपनिंग पार्टी को लगाया जाना था परन्तु डीआरजी की टीम को बिना किसी सड़क सुरक्षा के जगरगुंडा से 10 किलोमीटर दूर बेदरे कैम्प गिट्टी छोड़ने के लिए बाइक से भेजा गया जिसके कारण नक्सलियों ने यू शेप में एम्बुश लगाकर घटना को अंजाम दिया। वहीं पुलिसिया सूत्र से मिली जानकारी अनुसार नक्सली बीते कुछ दिनों से जवानों की रेकी कर रहे थे जिसके बाद शनिवार को नक्सलियों ने एम्बुश लगाकर जवानों को नुकसान पहुंचाया है।

11 वर्षीय कुणाल के सर से उठ गया पिता का साया

शहीद रामूराम नाग का पुत्र कुणाल जो कि इस वक्त तकरीबन 11 वर्ष का है और आईएमएसटी दोरनापाल में 6वीं का छात्र है। इतने कम उम्र में पिता का साया बच्चे के सर से उठ गया। रविवार को नम आंखों से बेटे ने अपने पिता को विदाई दी। रामूराम नाग के अंतिम संस्कार में पूरा गांव शामिल हुए और शहीद जवान को अमर रहे अमर रहे के नारों के अंतिम विदाई दी गई।

डीजीपी, सीआरपीएफ एडीजी अन्य अधिकारियों समेत पहुंचे जगरगुंडा

(Dornapal Breaking) उक्त घटना के पश्चात् रविवार को डीजीपी अशोक जुनेजा, सीआरपीएफ एडीजी वितुल कुमार, एडीजी नक्सल अभियान विवेकानंद सिंहा, आईजी बस्तर रेंज सुन्दरराज पी॰,आईजी सीआरपीएफ साकेत सिंह, डीआईजी राजेंद्र नारायण दास पुलिस मुख्यालय, डीआईजी सीआरपीएफ सुनीत कुमार राय, डीआईजी दंतेवाड़ा रेंज कमलोचन कश्यप, एसपी सुकमा सुनील कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारीगण जिला सुकमा के थाना जगरगुंडा पहुँचकर, कल हुए मुठभेड़ में शामिल सभी अधिकारी-जवानों से मिलकर मुठभेड़ की पूरी घटना क्रम की जानकारी ली।

जिसके बाद डीपीजी अशोक जुनेजा और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कल पुलिस नक्सल मुठभेड़ में शहीद हुए सउनि रामूराम नाग निवासी जगरगुण्डा, आरक्षक कुंजाम जोगा निवासी जगरगुण्डा एवं आरक्षक वंजाम भीमा निवासी मरकागुड़ा के परिजनों से मिलकर उनके परिजनों को शीघ्र ही अनुकंपा नियुक्ति और अन्य सुविधाओं को दिलाये जाने का आश्वासन दिया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU