Eco friendly rakhis : प्रयागराज साइंस क्लब के छात्रों ने सेना के जवानों को भेजी हस्तनिर्मित ईको फ्रेंडली राखियां, पुलिस जवानों और चिकित्सकों को बाँधा रक्षासूत्र
Eco friendly rakhis : गरियाबंद। शासकीय रामबिशाल पाण्डेय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सेजेस में साइंस क्लब के विद्यार्थियों ने हाथों से मनमोहक राखियां बनाकर सेना के जवानों को राखी भेजी और शुभकामना संदेश दिया तथा शिक्षकों समेत नगर के प्रमुख चिकित्सक और थाना प्रभारी की कलाई पर रक्षासूत्र बांधकर आशीर्वाद लिया।
विद्यालय में गठित प्रयागराज साइंस क्लब प्रभारी व्याख्याता समीक्षा गायकवाड़ के मार्गदर्शन में क्लब सदस्य छात्रों द्वारा ईको फ्रेंडली राखियां बनाई गई और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाकर बीएमओ डॉ. वीरेंद्र हिरौन्दिया को रक्षासूत्र भेंटकर आशीवाद लिया। रक्षाबंधन के पावन अवसर पर राजिम थाने पहुंचकर थाना प्रभारी अमृत लाल साहू समेत सभी पुलिस कर्मियों को राखी बांधा।
Eco friendly rakhis : टीआई अमृतलाल साहू ने बच्चों को शुभकामनाएं दी साथ ही उन्हें थाने का भ्रमण करवाया एवं अन्य कानून व्यवस्था आदि कार्यवाहियों की जानकारी भी प्रदान की। 27 सीजी बटालियन से आए सेना के जवान हवलदार सोनम तेंजन को राखी रक्षासूत्र बांधा गया और उनके हाथों सेना के जवानों को राखी भिजवाया गया जिसमें संदेश, हस्तनिर्मित ग्रीटिंग, राखी बड़े ही उत्साह के साथ छात्राओं ने भेजा। क्लब की अध्यक्ष छात्रा मोनिका देवांगन ने बताया कि ईको फ्रेंडली राखी बनाने में रेशम के धागे,मौली,ऊन,मोती का इस्तेमाल किया गया।
उपाध्यक्ष छात्रा माही सोनी ने बताया कि सेना के जवानों को राखी भेजने के लिए विशिष्ट रूप से छत्तीसगढ़ में पाए जाने वाले धान, अनाज, सब्जियों के बीज का उपयोग किया गया। क्लब की सचिव छात्रा लक्ष्मी वर्मा व याचना साहू, शकुंतला, खुशी साहू सहित छात्रों द्वारा रक्षासूत्रों की प्रदर्शनी लगाई गई।
कार्यक्रम में उपस्थित शाला विकास एवं प्रबंधन समिति की अध्यक्षा सुजाता शर्मा ने अपने वक्तव्य में विद्यार्थियों की कला की सराहना करते हुए कहा कि कलाई पर राखी बाँधना प्रेम और रक्षा का प्रतीक है इसे मिल जुलकर ही मनाना चाहिए। विद्यालय प्राचार्य संजय एक्का ने अपने संबोधन में कहा कि रक्षाबंधन अटूट प्रेम, सौहार्द और विश्वास पर्व होता है इससे मानवीय मूल्यों में वृद्धि होती है।
राष्ट्रीय आईटी सेल प्रभारी विवेक शर्मा व्याख्याता कन्या शाला ने छात्राओं द्वारा निर्मित राखियों की सराहना की एवं सेना के जवान हवलदार सोनम तेंजन को रक्षासूत्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। वरिष्ठ व्याख्याता संजय श्रीवास्तव द्वारा शाला रक्षाबंधन कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए प्रभारी समीक्षा गायकवाड़ व सदस्य छात्रों की भूरि भूरि प्रशंसा की गई।
Eco friendly rakhis : एनसीसी अधिकारी सागर शर्मा के निर्देशन में एनसीसी कैडेट्स द्वारा सेना के हवलदार सोनम तेंजन एवं भारतीय सेना से सेवानिवृत अधिकारी सुबेदार मेजर गोवर्धन शर्मा स्वनिर्मित राखियां बांधी गई। कार्यक्रम में व्यायाम शिक्षिका शिखा महाड़िक, सहा.शि. अंजू मार्कण्डे समेत सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों ने एक दूसरे को रक्षासूत्र बांधकर रक्षाबंधन पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया।