नई दिल्ली। जापान के उत्तरी तट से दूर समुद्र में सोमवार को 7.6 तीव्रता का जोरदार भूकंप दर्ज किया गया, जिसके बाद जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने सुनामी अलर्ट जारी कर दिया है। भूकंप के समुद्र के भीतर केंद्रित होने के कारण तटीय इलाकों में खतरा काफी बढ़ गया है।
जापान मौसम विज्ञान एजेंसी के अनुसार, भूकंप का केंद्र समुद्र के अंदर था, जिससे सुनामी की तीव्र लहरों का खतरा उत्पन्न हो गया। एजेंसी ने बताया कि पूर्वोत्तर तटीय इलाकों के लिए तत्काल चेतावनी जारी की गई है और लहरें 3 मीटर (लगभग 10 फीट) तक ऊंची उठ सकती हैं। इशिकावा प्रान्त और उसके आसपास के क्षेत्रों में सबसे अधिक जोखिम बताया गया है।
स्थानीय प्रशासन और वैज्ञानिकों ने लोगों से तुरंत ऊंचे स्थानों पर जाने और समुद्र तट से दूर रहने की अपील की है। वहीं, आपातकालीन सेवाओं को सक्रिय कर दिया गया है ताकि आवश्यक स्थिति में तुरंत मदद पहुंचाई जा सके। जापानी टीवी चैनलों पर लगातार आपात संदेश प्रसारित किए जा रहे हैं और हालात पर एजेंसियां कड़ी नजर बनाए हुए हैं।