Earthquake : पूरा उत्तर भारत भूकंप के झटकों से थरथराया

Earthquake : पूरा उत्तर भारत भूकंप के झटकों से थरथराया

Earthquake : पूरा उत्तर भारत भूकंप के झटकों से थरथराया

Earthquake : देश के अलग-अलग क्षेत्रों में मंगलवार की दोपहर डेढ़ बजे के आस-पास भूकंप के झटके महसूस हुए है. राजधानी दिल्ली और इससे सटे एनसीआर के क्षेत्र में भी भूकंप के ये झटके महसूस हुए है .

https://jandhara24.com/news/163209/last-divisional-conference-today/

Earthquake : ये झटके बहुत देर तक महसूस हुए है. भूकंप के झटके महसूस होने के बाद से हर किसी के दिन में डर बैठ गया है.

Yogini Ekadashi 2023 Date : योगिनी एकादशी पर बन रहे हैं बेहद शुभ योग, मुंह मांगी इच्छा होगी पूरी

भूकंप के चलते इन बातों का रखे ध्यान:-
1- जैसे ही आपको भूकंप के झटके महसूस हों, वैसे ही आप किसी मजबूत टेबल के नीचे बैठ जाएं तथा कस कर पकड़ लें।
2- जब तक झटके जारी रहें, तब तक एक ही जगह बैठे रहें। या जब तक आप सुनिश्चित न कर लें कि आप सुरक्षित तरीके से बाहर निकल सकते हैं।
3- बड़ी अलमारियों से दूर रहें, अगर वो आपके ऊपर गिर गई तो आप घायल हो सकते हैं।
4- अगर आप ऊंची इमारत में रहते हैं तो खिड़की से दूर रहें।
5- अगर आप बिस्‍तर पर हैं तो वहीं रहें तथा उसे कसकर पकड़ लें। अपने सिर पर तकिया रख लें।
6- अगर आप बाहर हैं तो किसी खाली स्‍थान पर चले जाएं, यानी बिल्डिंग, मकान, पेड़, बिजली के खंभों से दूर।
7- अगर आप उस वक़्त कार चला रहे हैं तो कार धीमी करें तथा एक खाली स्‍थान पर ले जाकर पार्क कर दें। तब तक कार में बैठे रहें, जबतक झटके समाप्त नहीं हो जाएं।
8- यदि आप बाहर, सड़क पर या बाजार में हो तो पास में मैदान या खुली जगह में पहुंच जाओ।
9- ऊंची बिल्डिंगों के नजदीक न रहो तथा उनसे दूर चले जाओ।
10- यदि आप कहीं अंदर फंस गए हैं तो दौड़ें नहीं, इससे और तेज झटके लग सकते हैं।
11- पेड़ों से और बिजली के तारों से दूर रहने का प्रयास करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU