Teachers gave message : शिक्षकों ने शत-प्रतिशत मतदान किए जाने का दिया संदेश

मेरा वोट,मेरी पहचान, शत- प्रतिशत करना है मतदान को सार्थक बनाने प्रयास

सरायपाली। स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ठ विद्यालय सरायपाली में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभात मलिक एवं जिला पंचायत सीईओ एवं नोडल अधिकारी(स्वीप) एस.आलोक ,एसडीएम ओंकारेश्वर सिंह के संयुक्त निर्देशन तथा सहायक नोडल (स्वीप) रेखराज शर्मा एवं बीईओ प्रकाशचंद्र मांझी,बीआरसीसी सतीश स्वरुप पटेल के मार्गदर्शन में प्राचार्य मनोज पटेल एवं प्रधान पाठक यशवंत कुमार चौधरी की पहल पर सेजेस सरायपाली के समस्त टीचर्स एवं स्टॉफ द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत शत् प्रतिशत मतदान करने का संदेश दिया। मतदाता जागरूकता के लिए एक अनूठी पहल करते हुए विशेष पोशाक में उपस्थिति देते हुए लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में शत् प्रतिशत मतदान हेतु वोटर्स को प्रेरित करने संकल्पबद्ध हुए और मेरा वोट,मेरी पहचान, शत- प्रतिशत करना है मतदान को सार्थक बनाने प्रयास किया। इस खास अवसर पर प्राचार्य मनोज पटेल,व्याख्याता लता साहु,महेश नायक,प्रदीप नारायण सेठ,नरेश पटेल,मीना एस.प्रकाश, सुब्रत प्रधान,जलंधर वर्गे,दिनेश कर,प्रवीण तिवारी,रेखा पुरोहित,उमा नायक, हरिश चौधरी,ज्योति सलूजा,लक्ष्मी चौधरी,मंजिला चौधरी,मौसमी माथुर,शिवेंद्र सिंह सोनवानी,साकेत राजवाड़े,प्रधान पाठक यशवंत कुमार चौधरी,शिक्षिका रश्मि राजा,शिक्षक श्याम सुन्दर दास,शिक्षक विनोद कुमार चौधरी,गजानंद प्रधान,विशिकेशन नैरोजी,हिमाद्री प्रधान, प्रधान पाठक आशा शर्मा,सहायक शिक्षक एल.बी.पात्रो,नेतराम पटेल,धनपत सिदार,भारती सिदार,शोभाराम भोई,नेहा दास साहु,गुलाब चौहान,अक्षय भोई,सविता सिदार,घसियाराम चौहान,गीती बरिहा,गोमती बरिहा,केशवप्रसाद चौहान आदि की उपस्थिति रही।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU