अब आपको अपना पासपोर्ट बनाने के लिए ट्रेवल एजेंट या पासपोर्ट आफिस के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे
रायपुर।
भारत सरकार ने 2025 में आधिकारिक रूप से ई-पासपोर्ट (e-Passport) की शुरुआत कर दी है। यह पासपोर्ट एक बायोमैट्रिक स्मार्ट पासपोर्ट है जिसमें एक RFID चिप लगी होती है। यह चिप पासपोर्ट धारक की व्यक्तिगत और बायोमैट्रिक जानकारी जैसे फोटो, फिंगरप्रिंट्स और पासपोर्ट डिटेल्स को सुरक्षित रूप से स्टोर करती है।
ई-पासपोर्ट के प्रमुख फ़ीचर्स की बात की जाए तो सबसे बड़ी बात है बेहतर सुरक्षा चिप के कारण डेटा से छेड़छाड़ या पहचान की चोरी लगभग असंभव हो जाती है। इससे यात्रा करना पहले से कहीं अधिक सुरक्षित होगा।
इमिग्रेशन प्रोसेस में तेज़ी आयेगी । अभी इमिग्रेशन के लिए लंबी लंबी लाइन लगती है और पूरा दिन चला जाता है किन्तु अब
ई-पासपोर्ट को इलेक्ट्रॉनिक स्कैनिंग और ऑटोमैटिक गेट्स से पढ़ा जा सकता है, जिससे एयरपोर्ट्स पर लाइन में खड़े रहने का समय कम हो जाएगा।
ई पासपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय मान्यता है ।ई-पासपोर्ट ICAO (International Civil Aviation Organization) के मानकों पर आधारित है, जिससे भारतीय यात्रियों को अन्य देशों में वेरिफिकेशन में आसानी होगी।
ई पासपोर्ट के ज़रिए सटीक और सुरक्षित डेटा रखने में आसानी होगी इमिग्रेशन अधिकारी आसानी से और तेज़ी से आपकी सही जानकारी एक्सेस कर सकते हैं, जिससे वेरिफिकेशन की प्रक्रिया प्रभावी होती है।चिप में स्टोर जानकारी वर्षों तक सुरक्षित रहती है, जिससे यह दस्तावेज़ बार-बार यात्रा करने वालों के लिए आदर्श है।
जिन 13 शहरों से ई पासपोर्ट की शुरुआत मई 2025 तक शुरू हो रही है उनमें रायपुर ,नागपुर ,भुवनेश्वर ,जम्मू ,गोवा ,शिमला,
अमृतसर ,जयपुर, चेन्नई, हैदराबाद, सूरत ,रांची ,दिल्ली शमिल है ।
सरकार का लक्ष्य है कि मध्य 2025 तक देश के सभी पासपोर्ट सेवा केंद्रों (Passport Seva Kendras) में यह सुविधा उपलब्ध करवा दी जाए।
ई पासपोर्ट भी इस दौरान मान्य हैं होगा मौजूदा पारंपरिक पासपोर्ट उनकी वैधता की समाप्ति तक पूरी तरह से मान्य रहेंगे। जब कोई व्यक्ति नया पासपोर्ट बनवाता है या पुनः जारी कराता है, तो उसे ई-पासपोर्ट मिलने की संभावना होगी। ई पासपोर्ट के लिए आवेदन करने
1. पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर जाएं।
2. आवेदन फॉर्म भरें और अपॉइंटमेंट शेड्यूल करें।
3. पासपोर्ट सेवा केंद्र पर ज़रूरी दस्तावेज़ जमा करें।
4. बायोमैट्रिक जानकारी दी जाएगी और चिप वाला पासपोर्ट जारी होगा।
यदि आप एक नया पासपोर्ट बनवाने जा रहे हैं या पुराने का नवीनीकरण करना चाहते हैं, तो अब आप भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए ई-पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं।