Balodabazar News : एसडीएम की सजगता एवं नायब तहसीलदार की तत्परता से कर्तव्य को मिला एक ही दिन में जाति प्रमाण पत्र

Balodabazar News :

हेमन्त मिश्रा

Balodabazar News : कर्तव्य का अस्थाई प्रमाण पत्र जारी

Balodabazar News :  बलौदाबाजार। कलेक्टर रजत बंसल के मार्गदर्शन में बलौदाबाजार अनुविभागीय अधिकारी बजरंग दुबे द्वारा विकासखंड पलारी अंतर्गत ग्राम जारा निवासी दिव्यांग लच्छूराम देवांगन के पुत्र कर्तव्य देवांगन को 1 दिन में केंद्रीय जाति प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

also read : Fake Air Tickets : फर्जी हवाई टिकट मामले में सीबीआई कोर्ट का फैसला सुरक्षित

दरअसल कर्तव्य का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए हुआ है,जिस हेतु उन्हें तत्काल ही केंद्रीय जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता थी। किंतु आवेदनों की अधिकता के कारण कर्तव्य का अस्थाई प्रमाण पत्र जारी नही हो पाया था।

इस संबंध में दिव्यांग पिता सहित कर्तव्य द्वारा एसडीएम दुबे से सहायता मांगी गई,जिस पर संवेदनशीलता पूर्ण कार्यवाही करते हुए दुबे द्वारा नायब तहसीलदार संडी कुणाल पाण्डेय को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

नायब तहसीलदार द्वारा आवेदक से शीघ्र सुनवाई का आवेदन लेते हुए एनआईसी की सहायता से 2 घंटे में अस्थाई जाति प्रमाण पत्र जारी किया गया। इसके तत्काल बाद एसडीएम दुबे द्वारा स्थायी जाति प्रमाण पत्र अनुमोदित करते हुए केंद्रीय जाति प्रमाण पत्र भी जारी किया गया।

शुक्रवार को मौसम खराब होने के कारण पिता पुत्र वापस अपने गृहग्राम जारा लौट गए थे। जिससे उन्हें केंद्रीय जाति प्रमाण पत्र मिल नही पाया था।इस बात की जानकारी मिलने पर अनुविभागीय अधिकारी द्वारा शनिवार को अवकाश के दिन भी कार्यालय पहुंचकर केंद्रीय जाति प्रमाण कर्तव्य को प्रदान किया गया।

इतना ही नहीं बारिश को देखते हुए दिव्यांग लच्छुराम तथा कर्तव्य को समस्या न हो इसलिए अनुविभागीय अधिकारी के निर्देश पर नायब तहसीलदार कुणाल पाण्डेय स्वयं अपनी कार में पिता पुत्र को लेकर अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय बलोदाबाजार पहुंचे।

जहां कर्तव्य को एसडीएम दुबे द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। एक दिन में हुई इस त्वरित कार्यवाही से अब कर्तव्य नवोदय में प्रवेश ले सकेगा।

also read : https://jandhara24.com/news/107339/cbse-result-2022-class-12th-class-12th-result-can-be-seen-on-this-website-cbseresults-nic-in/
कर्तव्य के पिता लच्छूराम ने इस संवेदनशीलता के लिए कलेक्टर रजत बंसल,बलौदाबाजार अनुविभागीय अधिकारी दुबे सहित पूरे जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU