दुर्ग जिले में धनतेरस की रात पुलिस टीम पर बदमाशों ने अप्रत्यक्ष हमला किया। जुआरियों पर कार्रवाई करने गई पुलिस टीम के एक आरक्षक की बाइक में अज्ञात आरोपियों ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी। देखते ही देखते बाइक धू-धू कर जलने लगी और पूरी तरह खाक हो गई।

घटना नेवई भाठा की
घटना नेवई भाठा क्षेत्र की है, जहां दिवाली के मौके पर जुए के फड़ सजने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की योजना बनाई।
कार्रवाई को गुप्त रखने के लिए आरक्षक भूमेन्द्र वर्मा सहित पुलिस टीम ने अपनी बाइक कुछ दूरी पर खड़ी कर दी और पैदल पहुंचकर जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया।
लेकिन जब पुलिस टीम जुआरियों को पकड़कर वापस लौट रही थी, तो आरक्षक भूमेन्द्र वर्मा की बाइक जलती हुई दिखाई दी। बाइक पर पेट्रोल डालकर आग लगाई गई थी। पूरी बाइक जलकर खाक हो गई।
जांच में जुटी पुलिस, अब तक FIR नहीं
घटना की सूचना मिलते ही एएसपी शहर सुखनंदन राठौर मौके पर पहुंचे और जुआरियों को पकड़ने गई टीम से घटनाक्रम की जानकारी ली।
हालांकि, अब तक किसी अज्ञात आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज नहीं की गई है, लेकिन पुलिस इसे एक गंभीर और सुनियोजित साजिश मानकर जांच में जुटी हुई है।
क्या बोले अधिकारी?
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह घटना पुलिस को डराने और कार्रवाई से रोकने की कोशिश हो सकती है। दिवाली और अन्य त्योहारों के दौरान अवैध गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर बनी रहेगी।
नेवई पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है। दोषियों की पहचान कर शीघ्र गिरफ्तारी की बात कही जा रही है।