अंबिकापुर। सूरजपुर जिले के लटोरी चौकी क्षेत्र के सोनवाही गांव में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान बड़ी वारदात हुई। भक्तों की भीड़ के बीच बदमाशों ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष दिलीप धर और उनके भाई पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
हमले के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घायलों को ग्रामीणों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, श्रद्धालु विसर्जन यात्रा के साथ तालाब की ओर जा रहे थे, तभी यह हमला हुआ। घटना के बाद ग्रामीणों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।