रमेश गुप्ता
Durg police attack on drug abuse : नशे पर दुर्ग पुलिस की वार : हेरोइन के साथ एक शख्स गिरफ्तार , 50 हजार रुपए का हेरोइन जब्त..
Durg police attack on drug abuse : भिलाई। दुर्ग पुलिस द्वारा लगातार नशे के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में 25 अगस्त की शाम करीबन 5 बजे मुखबिर की सूचना पर कान्ट्रैक्टर कालोनी हनुमान मंदिर के पास अवैध रूप से मादक पदार्थ हेरोइन (चिट्टा) बेचते ट्रक ड्राइवर को को गिरफ्तार कर आरोपी के खिलाफ धारा 21 (ख), 22 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई पुलिस ने आरोपी के पास से 50 हजार रुपए का 6 ग्राम हेरोइन जब्त किया है।
आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि सुपेला पुलिस को सूचना मिली थी कि कान्ट्रेक्टर कालोनी हनुमान मंदिर के पास एक व्यक्ति नशीला पदार्थ बेच रहा है। सूचना पर सुपेला पुलिस की टीम पहुंची और मौके से हरजिंदर सिंह उर्फ बल्लू को हिरासत में लिया।
Shri Krishna Janmashtami : अलग तरीके से वृन्दावन के सप्त देवालयों में मनाई जाती है जन्माष्टमी
Durg police attack on drug abuse : तलाशी लेने पर उसके पास से 02 पैकेट मादक पदार्थ हेरोईन (चिट्टा) वजन 06 ग्राम, इलेक्ट्रानिक तराजू मशीन, 1 मोबाइल कुल कीमती 50000 रुपए आरोपी के कब्जे से जब्त किया गया। इस पूरी कार्रवाई में एसीसीयू प्रभारी तापेश नेताम , थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ,उप निरीक्षक मनीष बाजपेयी, उप निरीक्षक प्रमोद सिन्हा, एएसआई दिनेश सिंह, प्रधान आरक्षक प्रकाश तिवारी, आरक्षक जुनेद सिद्धीकी एवं एसीसीयू से प्रधान आरक्षक मुरलीधर कश्यप, आरक्षक रिंकू सोनी, आरक्षक अजय गहलोत, विक्रांत बंदू, राकेश चौधरी का विशेष योगदान रहा।