(Durg Police) एक माह में तलाश करने थे 100 गुमशुदा, 20 दिन में ही पूरा किया लक्ष्य… एसपी ने पूरी टीम के सदस्यों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया .. देखिए वीडियो

(Durg Police)

रमेश गुप्ता

(Durg Police) प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसपी ने दी जानकारी

(Durg Police) भिलाई। दुर्ग पुलिस के छावनी सेक्शन के थानों ने गुमशुदा लोगों की तलाश में बड़ी कामयाबी पाई है। छावनी सेक्शन को एक माह में 104 गुमशुदा लोगों की तलाश का लक्ष्य मिला था।

https://fb.watch/hTQYGFwNwX/?mibextid=RUbZ1f

इस लक्ष्य को छावनी अनुभाग के थानों ने 20 दिनों में ही लक्ष्य को पूरा कर लिया। नव वर्ष की शुरुआत में मिली इस सफलता से एसपी डॉ अभिषेक पल्लव भी खुश हुए।

शनिवार को पुलिस कंट्रोल रूम सेक्टर-6 में एसपी ने गुमशुदा लोगों की तलाश में लगी टीम के सदस्यों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मामले में एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी।

(Durg Police) बता दें. पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे आपरेशन मुस्कान अभियान के अंतर्गत गुमशुदा के दस्तयाबी हेतु नगर पुलिस अधीक्षक, छावनी प्रभात कुमार द्वारा अपने कार्यालय एवं अनुविभाग के प्रत्येक थाना तथा साईबर से एक-एक अधिकारी कर्मचारी की “मिलन अभियान” टीम गठित की गई है।

(Education Officer ) मेरिट में आने के लिए शिक्षा अधिकारी ने छात्र-छात्राओं को दिए मंत्र

दुर्ग पुलिस द्वारा वर्षों पहले गुम हुए गुमशुदा के दस्तयाबी हेतु नव वर्ष 2023 से चलाए जा रहे “मिलन अभियान” के अंतर्गत गठित टीम को माह जनवरी में 100 गुमशुदा के दस्तयाब का लक्ष्य दिया गया था।

गठित टीम के सदस्यों द्वारा माह जनवरी 2023 में प्रत्येक दिन अपने थानों में गुम इंसानो की दस्तयाबी लगातार की गई है। जिसके परिणाम स्वरूप 20 दिन में 104 गुमशुदा को दस्तयाब किया गया है अर्थात् प्रत्येक दिन औसतन 05 गुमशुदा को दस्तयाब की जाकर उनके परिजन को सौंपी गई है।

रोजारा औसनत 5 गुमशुदा लोगों की तलाश छावनी अनुभाग के थानों द्वारा की गई।अनुविभाग के थानों में विगत् कई वर्षों से गुम हुए अलग अलग उम्र व लिंग के गुमशुदा जिनमें बच्चे, बुजूर्ग एवं युवा सहित मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति को भी दस्तयाब किया गया है।

(Durg Police) विगत् 20 दिन में दस्तयाब किए गए गुम इंसान जिसमें पुरुष 36 तथा महिला 68 है। इन गुमशुदा में सबसे कम उम्र के बच्चे जिसकी उम्र लगभग 07 वर्ष एवंअधिक उम्र 70 वर्ष के बुजूर्ग को भी दस्तयाब किया गया है।

9 राज्यों में की गई तलाश

छावनी अनुभाग ने इन 20 दिनों में 36 पुरुष तथा 68 महिलाओं को तलाश कर उनके परिजनों को सौंपा है। इन गुमशुदा में सबसे कम उम्र के बच्चे जिसकी उम्र लगभग 7 वर्ष एवं अधिक उम्र 70 वर्ष है। गुमशुदा की तलाश जिले के साथ ही राज्य के भीतर की गई। इसके बाद 9 राज्यों से टीम ने तलाश कर इन गुमशुदा लोगों को उनके परिजनों तक पहुंचाया।

(Durg Police)  इस दौरान दुर्ग जिले के भीतर 62, राज्य के भीतर 20 व राज्य के बाहर 22 गुमशुदा लोगों को बरामद किया गया। मिलन अभियान के तहत काफी वर्ष पूर्व के गुमशुदा को भी तलाश किया गया।

इसी कड़ी में थाना छावनी एवं खुर्सीपार पुलिस ने 12 वर्ष पूर्व गुम हुए लोगों को तलाश किया है। इसी तरह मानसिक रूप से कमजोर बुजुर्ग को भी टीम द्वारा तलाश किया गया।

इस प्रकार 10-12 वर्ष पूर्व गुमशुदा के मिलने पर परिजनों के चेहरों पर मुस्कान आ गई। इनकी तलाश में थाना एवं ACCU की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यही वजह रही कि 20 दिन में ही 104 गुमशुदा लोगों को तलाश कर उनके परिजन को सौंपा गया है।

(Durg Police)  छावनी अनुभाग की इस सफलता के लिए एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ,एडिशनल एसपी संजय ध्रुव, सीएसपी प्रभात कुमार झा ने अब्दुल अफजल खान ,सहा. उप निरी. अजय सिंह सहा. उप निरी. कुलेश्वर चन्द्राकर

उप निरी. सतीश साहू ,निरीक्षक दुर्गेश वर्मा, भागवत वर्मा,अभय राय, रवि कुमार यादव, छत्रपाल सिंह , अखिलेश मिश्रा , संगीता, विनोद सातपुते, सुभाषचन्द्र राजेश चन्द्रौल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर टीआई याकूब मेमन ,टीआई नबी मोनिका पांडे , टीआई मनीष शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU