Durg Police रायपुर से बाइक व कार चुराकर दुर्ग में बेचते थे शातिर चोर, रात्रि गश्त में गिरोह का खुलासा..

Durg Police

Ramesh gupta

Durg Police सच्चाई जान पुलिस भी हैरान

Durg Police दुर्ग। जिले के जामगांव आर थाना क्षेत्र दुर्ग पुलिस ने बड़े चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। रात्रिगश्त के दौरान वाहनों की जांच मंष दो संदिग्ध पकड़ाए और उनसे पूरे गैंग का खुलासा हुआ। खासबात यह है इस गैंग में 10 पास से लेकर ग्रेजुएट तक शामिल हैं और यह कई एकड़ जमीन के मालिक भी हैं। संपन्न होने के बाद चोरी करते थे। पुलिस ने गैंग के कब्जे से कुल 14 बाइक व एक कार जब्त किया है। गैंग के 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Durg Police  पूरे मामले में शुक्रवार को एसपी अभिषेक पल्लव ने एसपी कार्यालय दुर्ग में खुलासा किया है। एसपी पल्लव ने बताया कि इन दिनों सभी थाना क्षेत्रों में रात्रि गश्त की जा रही है। पाटन क्षेत्र में भी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनंत साहू , व एसडीओपी पाटन देवांश सिंह राठौर के निर्देश पर रात्रि गश्त व वाहनों की जांच की जा रही थी। वाहनों की जांच के दौरान भंसुली निवासी शशिकांत चन्द्राकर व कोमेश यादव को रोका गया।

Durg Police  जांच के दौरान इनके पास बाइक के कागजात नहीं मिले। पूछताछ करने पर गोल मोल जवाब देने लगे। इन पर पुलिस को शक हुआ और उसके बाद कड़ाई से पूछताछ करने पर बाइक चोरी की बात बताई। इन दोनों ने बताया कि वे अपने साथी हितेश्वर चन्द्राकर, जितेन्द्र बंजारे, गोपेन्द्र यादव और राहुल चनापे के साथ मिलकर रायपुर में वाहन चोरी कर दुर्ग में बेचते थे। चोरों की निशानदेही पर फार्म हाउस से 14 बाइक व एक कार जब्त किया गया।

Durg Police  ग्रेजुएट और कई एकड़ जमीन के मालिक

Durg Police  दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि चोरो का यह गिरोह पढ़े लिखे होने के साथ ही संपन्न है। किसी के पास पांच एकड़ तो किसी के पास 40 एकड़ जमीन है इसके बाद भी यह चोरी कर रहे थे। इस चोरों ने गिरोह बना रखा था और सभी के गले पर चार स्टार का सिंबॉल लगा हुआ था। यह लोग रायपुर में रेकी कर चोरी करते थे और दुर्ग में लाकर बेचते थे। उन्होंने बताया कि इन चोरों ने बड़ी संख्या में बाइकें पार की हैं। पहले भी इन लोगों ने बड़ी संख्या में बाइक चुराया है और बेच दिया है।

Durg Police एसपी पल्लव ने बताया कि गिरोह में और भी सदस्य हो सकते हैं। फिलहाल पुलिस ने इनके फॉर्म हाउस से 14 बाइक व एक कार बरामद किया है और अन्य चोरियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी जामगांव (आर) उप निरीक्षक ऐनुकुमार देवांगन, सहायक उप निरीक्षक सुरेन्द्र तारम, चन्द्रशेखर सोनी, आरक्षक महेन्द्र बंजारे, श्रवण साहू, भपेन्द्र साहू, वेद प्रकाश साहू, जयप्रकाश साहू, राजीव दुबे, प्रमोद कुमार मण्डावी, महिला आरक्षक किरण सोनकर एवं अन्य स्टाफ का विशेष योगदान रहा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU