पकड़े गए गांजा की कीमत लगभग 4 लाख रुपए, एक गिरफ्तार
रमेश गुप्ता
दुर्ग .. एक मकान से 40 किलो मादक पदार्थ गांजा जब्त किया है। पकड़े गए गांजा की कीमत लगभग 4 लाख रुपए का बताया जाता है। पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि गुरुवार को अंजोरा चौकी पुलिस और एसीसीयू ने मिलकर महमरा आउटर कॉलोनी में बड़ी मात्रा में गांजा डंप किए जाने की सूचना मिली थी। जिसके बाद टीम ने दबिश दी और मकान से 40 किलो गांजा बरामद किया। जिसकी कीमत लगभग 4 लाख रुपए बताया जाता है।
एक युवक गिरफ्तार
एएसपी ने बताया मकान में गोदाम बनाकर रखा था गांजा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है जिसका नाम गोपी कुमार है। पंजाब से आकर वह तीन महीने से किराए पर रहता है। मालकिन कृष्णा देवी चौधरी और उसकी बेटी सुनीता चौधरी और बेटा आयुष मिलकर गांजा बिक्री करने की सूचना पर अंजोरा पुलिस द्वारा दबिश दी गई। आरोपित घर में गोपी कुमार जो सुनीता का प्रेमी है मिला जिससे पूछताछ में कृष्णा देवी चौधरी द्वारा उड़ीसा से गांजा लाकर खुर्सीपार में मिलकर बेचना बताया। गोपी द्वारा कृष्णा देवी और उसकी बेटी सुनीता और आयुष को लुधियाना में होना बताया है । आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस की विधिवत कार्यवाही की जा रही है। आरोपियों ने मकान में एक गोदाम बनाया है। जहां बड़ी मात्रा में गांजा डंप करके रखते थे।