Durg news- जान जोखिम में डालकर घरों को रोशन करने वाले लाइनकर्मियों के लिए उपभोक्ताओं को संवेदनशील होना चाहिए : मुख्य अभियंता

दुर्ग क्षेत्र में लाइनमेन दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में लाईनकर्मियों का किया गया सम्मान

Ramesh Gupta
दुर्ग

भारत सरकार के केन्द्रीय विद्युत प्राधिकरण एवं पॉवर कंपनीज के निर्देशानुसार विद्युत वितरण व्यवस्था के आधार पर लाईनकर्मियों को समुचित सम्मान देने, उन्हें उनकी सुरक्षा के प्रति सजग करने और आमजन को लाईन कर्मियों के प्रति संवेदनशील बनाने के उद्देष्य से प्रतिवर्ष की भांति इस वर्श आज  छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र में लाईनमैन दिवस का आयोजन किया गया। दुर्ग जिले में स्थित संभागीय कार्यालयों में पदस्थ लाईनकर्मियों के लिए बीआईटी कॉलेज, दुर्ग स्थित सभागार में कार्यक्रम का आयोजन कर 41 लाईनकर्मियों को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त विभागीय संभाग बालोद, बेमेतरा एवं साजा में भी संबंधित संभागीय कार्यालय मे ही कार्यक्रम का आयोजन कर 20 लाईनकर्मियों को सम्मानित किया गया।
क्षेत्रीय मुख्यालय दुर्ग में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की आसंदी को सुशोभित करते हुए दुर्ग क्षेत्र के मुख्य अभियंता संजय खंडेलवाल ने कहा कि बिजली वितरण के कार्य में इन कर्मवीरों का सबसे अहम योगदान है। ये कंपनी एवं उपभोक्ता के बीच की प्रथम कड़ी हैं। उन्होंने कहा कि आज बिजली के बिना जीवन असंभव सा प्रतीत होता है। जीवन के हर क्षेत्र जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, मनोरंजन, वित, ट्रांसपोर्ट, जल आदि अन्य क्षेत्रों में बिजली की महत्वपूर्ण भूमिका है। ऐसे में इन लाईन कर्मियों द्वारा हर प्रतिकूल परिस्थितियों में भी समर्पित होकर किए जा रहे कार्य सराहनीय हैं। उन्होंने कहा जब भी लाइन बंद होती है तो उपभोक्ता सर्वप्रथम लाईनकर्मी को याद करते है।

मुख्य अभियंता ने कहा कि उपभोक्ताओं को विद्युत विभाग के प्रथम पंक्ति के इन योद्धाओं के प्रति संवेदनशील होना चाहिए। उन्होने लाइनमेन दिवस पर समस्त मैदानी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को फील्ड में कार्य करने के दौरान सुरक्षा उपायों को मूलमंत्र बनाकर सुरक्षित ढ़ंग से कार्य करने की शपथ भी दिलाई।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित बीआईटी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ अरुण अरोरा ने लाइनकर्मियों के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि निर्बाध विद्युत आपूर्ति के पीछे जो खतरों के खिलाड़ी हैं, वो लाईनकर्मी हैं।

Related News

दुर्ग क्षेत्र के अतिरिक्त मुख्य अभियंता हर्ष कुमार मेश्राम ने लाईन कर्मियों को सुझाव देते हुए कहा लाइन में कार्य करते समय कर्मियों को हमेशा अपनी सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए। थोड़ी सी चूक या लापरवाही खतरनाक हो सकती है। सुरक्षा का मूलमंत्र है, कि एक सेफ्टी जोन बनाकर कार्य करें। विद्युत लाइनों पर कार्य करने के पूर्व विधिवत परमिट लेकर सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग करते हुए एबी स्वीच को ओपन कर लाइन को डिस्चार्ज कर लेवें, और यह भी सुनिश्चित कर लेवें कि किसी अन्य उपकेन्द्र से इस लाईन पर विद्युत प्रदाय तो नही किया जा रहा है यदि ऐसा है तो उसे दूसरे छोर से भी नो बैकफीड परमिट अवश्य ले तथा लाइन को बंद करावें। उन्होनें समस्त तकनीकी कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरणों एवं उपायों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिये। कार्यक्रम में अधीक्षण अभियंता एस.मनोज, सलिल कुमार खरे एवं जे.जगन्नाथ प्रसाद भी मंचासीन रहे।
कार्यक्रम में लाइनकर्मी गोविंद साहू, डिगेन्द्र कुमार साहू एवं  तारा साहू द्वारा लाईन कर्मियों को सुरक्षा उपकरण जैसे डिस्चार्ज राड, सेफ्टी बेल्ट, हेलमेट, दस्तानों आदि के सुरक्षात्मक उपयोग के बारे में विस्तार से बताते हुए कर्मचारियों के द्वारा किस प्रकार इनका उपयोग करना है इनको प्रायोगिक तौर से दिखाया गया। अधिकारियों द्वारा सुरक्षा उपायो को लेकर लाइनकर्मियों को सतत् विद्युत व्यवस्था के मदद्ेनजर अपने-अपने फील्ड में सुरक्षित ढंग से कार्य करने के टिप्स दिए गए। कार्यक्रम के दौरान लाईन कर्मियों द्वारा अपने सुरक्षा संबंधित अनुभवों एवं कार्यकाल के अनुभवों को भी साझा किया गया।

कार्यक्रम में समस्त कार्यपालन अभियंता, सहायक अभियंता, लाईन कर्मचारी एवं उनके परिवारजन सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।

Related News