Durg breaking : कॉलेज का प्रिंसिपल आनलाइन ठगी का शिकार , बिजली कंपनी के अधिकारी बनकर लगाया लाखों का चूना, देखिये VIDEO

Durg breaking :

Durg breaking : कॉलेज का प्रिंसिपल आनलाइन ठगी का शिकार , बिजली कंपनी के अधिकारी बनकर लगाया लाखों का चूना

Durg breaking :  दुर्ग  !  खबर दुर्ग से है जहां आनलाइन ठगी करने वाले शातिरों ने एक कॉलेज के प्रिंसिपल को अपना शिकार बनाया है। ठगो ने प्रिंसिपल से चार लाख 37 हजार 82 रुपये की ठगी कर ली है, आरोपियों ने बिजली कंपनी का अधिकारी बनकर महिला को चूना लगाया। उन्होंने बिल बकाया होने पर बिजली काटने की चेतावनी देकर शिकायतकर्ता को फंसाया और उससे ठगी की। घटना की शिकायत पर सुपेला पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

Durg breaking :  भिलाई के नेहरू नगर में रहने वाली अर्चना झा शंकराचार्य कॉलेज में प्रिंसीपल है। उनके मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप मैसेज आया। जिसमे जुलाई महीने का बिजली बिल नहीं चुकाने की बात लिखी गई थी। साथ बिजली बिल जमा नहीं करने पर बिजली कनेक्शन काटने की बात भी लिखी हुई थी। जिसके बाद अर्चना झा घबरा गई। बिजली कनेक्शन काटने के नाम पर महिला डर गई उसने तुरंत बिना सोचे समझे वॉटसएप नंबर पर कॉल लगाया।

 सामने से एक आदमी ने फोन उठाया और उसने खुद को बिजली विभाग का बड़ा अधिकारी बताया। प्रिंसीपल को परेशान नहीं होने का दिलासा देते हुए महिला को अपने झांसे में लिया। आरोपी ने बिल जमा करने के लिए ऐनीडेस्क नामक ऐप डाउनलोड कराया।

 

Durg breaking :  इस के जरिए पीड़िता के फोन का पूरा कंट्रोल ठग के पास चला गया। आरोपी ने पीड़िता का जी मेल एकाउंट भी हैक कर लिया। कुछ ही देर में अर्चना झा के एसबीआई खाते से 397738 रुपये और पीएनबी खाते से 39344 रुपये कुल 437082 रुपये निकल गए। मामले में सुपेला टीआई दुर्गेश शर्मा ने बताया कि ऑनलाइन फ्रॉड की शिकायत मिली है। वॉटसअप नंबर को ट्रेस कर आरोपी का पता करने की कोशिश की जा रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU