Durg Accident : दुर्ग में हुए सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत
Durg Accident : दुर्ग ! छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले की भिलाई-3 थाना क्षेत्र के जंजगिरी मोड़ के पास शनिवार देर रात हुए सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई।
यह हादसा तब हुआ जब तीन युवक उरला से भिलाई गणपति की झांकी देखने निकले थे और राष्ट्रीय राजमार्ग पर जंजगिरी के पास अचानक उनकी बाइक डिवाइडर से टकरा गई, जिससे वे बुरी तरह घायल हो गए।
Durg Accident : इस हादसे में उरला निवासी 21 वर्षीय देवा साहू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं दीपक पटेल और उमेश को गंभीर चोटें आई और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे की जानकारी प्राप्त होने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को सुपेला स्थित शासकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।