रायपुर: शालीमार यार्ड आधुनिकीकरण के कारण कई ट्रेनें रद्द, यात्रियों को परेशानी

रायपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर मंडल में शालीमार यार्ड के आधुनिकीकरण कार्य के चलते 13 से 23 नवंबर तक कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। इस दौरान रायपुर से गुजरने वाली प्रमुख ट्रेनें रद्द या आंशिक रूप से संचालित होंगी।

पूरी तरह रद्द ट्रेनें

  • 18029 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस: 13, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 22 एवं 23 नवंबर को एलटीटी से रद्द।
  • 18030 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस: 13, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 20 एवं 21 नवंबर को शालीमार से रद्द।
  • 12151 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस: 12, 13 एवं 19 नवंबर को एलटीटी से रद्द।
  • 12152 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस: 14, 15 एवं 21 नवंबर को शालीमार से रद्द।

आंशिक रुप से रद्द ट्रेनें

  • 12101 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस (18 नवंबर, एलटीटी से): संतरागाछी तक चलेगी, संतरागाछी-शालीमार खंड रद्द।
  • 12102 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस (20 नवंबर): संतरागाछी से प्रारंभ होगी।
  • 12905 पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस (19 नवंबर, पोरबंदर से): संतरागाछी तक चलेगी, संतरागाछी-शालीमार खंड रद्द।
  • 12906 शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस (21 नवंबर): संतरागाछी से प्रारंभ होगी।

रेलवे ने यात्रियों से वैकल्पिक व्यवस्था करने की अपील की है। प्रभावित ट्रेनों की नवीनतम स्थिति के लिए एनटीईएस ऐप या रेलवे हेल्पलाइन 139 पर संपर्क करें।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *