ड्रग्स पैडलर नव्या और अयान गिरफ्तार : हाई-प्रोफाइल पार्टीज में सप्लाई करते थे नशा, ‘ऑपरेशन निश्चय’ में रायपुर पुलिस की बड़ी सफलता

रायपुर। रायपुर पुलिस ने ड्रग्स के खिलाफ चल रहे ‘ऑपरेशन निश्चय’ अभियान के तहत एक और बड़ी कामयाबी हासिल की है। अंतरराज्यीय ड्रग्स सप्लाई नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में पुलिस ने हाई-प्रोफाइल पैडलर नव्या मलिक और अयान खान को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने नव्या के पास से 30 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स बरामद किए हैं।

नव्या मलिक मुंबई और दिल्ली जैसे बड़े शहरों से ड्रग्स मंगाकर रायपुर के रसूखदार लोगों और हाई-प्रोफाइल पार्टियों में सप्लाई करती थी। महंगे कपड़े, आलीशान पार्टियों और रिच लाइफस्टाइल के जरिए वह ग्राहकों को अपने जाल में फंसाती थी। यह भी सामने आया है कि नव्या पहले से गिरफ्तार पैडलर हर्ष आहूजा की करीबी थी और दोनों मिलकर इस रैकेट को संचालित करते थे।

पुलिस टीम ने नव्या की तलाश में कई बार कटोरा तालाब स्थित घर पर छापेमारी की थी, लेकिन वह फरार थी और मुंबई में छिपी हुई थी। तकनीकी जांच के बाद पुलिस ने उसे शुक्रवार देर रात दबोच लिया। इसके अलावा अयान खान को रायपुर से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, नव्या के फोन डेटा से कई बड़े ग्राहकों और सप्लायर्स की जानकारी मिल सकती है।

पुलिस मान रही है कि नव्या, हर्ष आहूजा, पिंदर उर्फ पाब्लो, गज्जू और दिव्या जैन की गिरफ्तारी के बाद रायपुर में ड्रग्स सप्लाई की चैन लगभग टूट चुकी है। अब तक ऑपरेशन निश्चय के तहत 2 करोड़ रुपये से अधिक कीमत का ड्रग्स जब्त किया गया है। आने वाले दिनों में और भी बड़े खुलासे होने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *