
रायपुर। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन निश्चय” के तहत रायपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित नशीली टेबलेट की अवैध बिक्री और सप्लाई से जुड़े पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। इस मामले में पुलिस ने 4 मेडिकल स्टोर संचालकों और 1 मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव (एमआर) समेत कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 17,808 नग प्रतिबंधित नशीली टेबलेट (अल्प्राजोलम और स्पासमों), एक टाटा सफारी कार (CG 04 Q 0513) और 5 मोबाइल फोन जब्त किए हैं। जब्त सामग्री की कुल अनुमानित कीमत करीब 1 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं—
- कान्हा कृष्ण कश्यप उर्फ सूरज (31 वर्ष), संचालक रत्ना मेडिकल स्टोर, कुशालपुर, पुरानी बस्ती
- आनंद शर्मा (45 वर्ष), मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव, निवासी न्यू चंगोराभाठा
- धीमन मजूमदार (31 वर्ष), संचालक काव्या मेडिकोज, टिकरापारा
- राहुल वर्मा (26 वर्ष), संचालक प्यारी लक्ष्मी मेडिकल स्टोर, भनपुरी-खमतराई
- मोहम्मद अकबर (29 वर्ष), संचालक भरोसा मेडिकल स्टोर, सांकरा, धरसींवा
पुलिस जांच में सामने आया कि आनंद शर्मा जबलपुर से कोरियर और बस के जरिए नशीली टेबलेट रायपुर मंगाकर विभिन्न मेडिकल स्टोरों में सप्लाई करता था। थाना पुरानी बस्ती में आरोपियों के खिलाफ धारा 21(सी), 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। एक अंतर्राज्यीय आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। साथ ही संबंधित मेडिकल स्टोरों को सील करने और लाइसेंस निरस्तीकरण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।