Drug Free India Campaign : नशामुक्त भारत अभियान के तहत् 50 मास्टर स्वयं सेवकों की होगी नियुक्ति 

Drug Free India Campaign :

Drug Free India Campaign :  नशामुक्त भारत अभियान के तहत् मादक द्रव्यों के दुष्प्रभावों से बचाव के लिए जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में 50 मास्टर स्वयं सेवकों की होगी नियुक्ति 

Drug Free India Campaign :  कवर्धा । समाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा नशामुक्ति भारत अभियान का संचालन किया जा रहा है। नशामुक्त भारत अभियान के तहत् मादक द्रव्यों के दुष्प्रभावों से बचाव के लिए कबीरधाम जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में 50 मास्टर स्वयं सेवकों (मास्टर वालेंटिरर्स) की नियुक्ति की जा रही है। उक्त मास्टर वालेंटियर्स अपने क्षेत्र में मादक द्रव्यों के दुष्प्रभावों से बचाव के लिए जनजागरूकता लाने का प्रयास करेगी एवं की गई कार्यवाही एन.एम.बी.ए. मोबाईल एप में अपलोड करेंगी।
नशामुक्त भारत अभियान के तहत् जिले में कलेक्टर  जनमेजय महोबे की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है, जिसमें पुलिस अधीक्षक, विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रतिनिधि, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास, उपसंचालक, समाज कल्याण, नशामुक्ति के क्षेत्र में कार्यरत स्वैच्छिक संस्था के प्रतिनिधि, नशामुक्ति के क्षेत्र में योगदान दिए 02 सेवा निवृत्त शासकीय सेवक, नशामुक्ति केन्द्र का प्रतिनिधि शामिल है।
Drug Free India Campaign :  उक्त समिति मादक द्रव्यों के दुष्प्रभावों से बचाव के लिए जिले में जनजागरूकता लाने तथा नशापीड़ितों की पहचान कर उनके उपचार एवं पुनर्वास के लिए अस्पताल, नशामुक्ति केन्द्र ले जाने, परामर्श तथा उपचार सुविधाओं की निगरानी कराना, शिक्षण संस्थाओं के 100 मीटर की सीमा में सिगरेट के विक्रय पर प्रतिबंध लगाना जैसे नशामुक्ति के लिए विभिन्न कार्ययोजना बनाते हुए जिले को मादक द्रव्यों के दुष्प्रभावों से बचाने के लिए कार्य करेगी।