डीआरजी बस्तर फ़ाईटर्स टीम 04 और सीआरपीएफ़ 230 यंग प्लाटून की नक्सलियों से हुई मुठभेड़

डीआरजी बस्तर फ़ाईटर्स टीम 04 और सीआरपीएफ़ 230 यंग प्लाटून की नक्सलियों से हुई मुठभेड़

0 दरभा डिवीज़न और पश्चिम बस्तर डिवीज़न के शीर्ष नक्सलियों की उपस्थिति की थी आसूचना |

0 डीआरजी बस्तर फ़ाईटर्स,सीएएफ और सीआरपीएफ़ के 111 वी वाहिनी , 230वी वाहिनी और 195 वी वाहिनी की संयुक्त कार्यवाही |

0 गमपुर गाँव के आसपास पहुँचते ही नक्सलियों ने खोला सुरक्षाबलों पर फायर |

0 जवानों की जवाबी कार्यवाही से नक्सली भाग खड़े हुए |

0 2 भरमार बंदूक़ सहित क्लैमोर बम ,बीजीएल सेल,3 टिफ़िन बम सहित विस्फोटक सामग्री और नक्सल साहित्य सहित अन्य नक्सल सामग्री बरामद |

दंतेवाड़ा /नितेश मार्क। पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दरराज पी. , पुलिस उप महानिरीक्षक दन्तेवाड़ा रेंज कमलोचन कश्यप एवं उप पुलिस महानिरीक्षक (परि.) सीआरपीएफ दन्तेवाड़ा रेंज विकास कठेरिया के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक गौरव राय स्टाफ ऑफिसर सीआरपीएफ़ दंतेवाड़ा रेंज अनिल कुमार झा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा राम कुमार बर्मन के निर्देशानुसार जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत् दिनांक 15.02.2024 को दंतेवाड़ा बीजापुर के सरहदी क्षेत्र डोडी तुमनार गमपुर क्षेत्र में दरभा डिवीज़न और पश्चिम बस्तर डिवीज़न के शीर्ष माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना पर दंतेवाड़ा से नक्सल गस्त सर्च अभियान हेतु उप पुलिस अधीक्षक राहुल उईके के नेतृत्व में डीआरजी बस्तर फ़ाईटर्स,सीएएफ के साथ सीआरपीएफ़ के 111 वी वाहिनी , 230वी वाहिनी और 195 वी वाहिनी की यंग प्लाटून रवाना हुए थे। गश्त सर्चिंग के दौरान दिनांक 16.02.2024 को सुबह गमपुर गाँव के पास पहुँचते ही डीआरजी बस्तर फ़ाईटर्स टीम 4 और सीआरपीएफ़ 230 यंग प्लाटून पर नक्सलियों ने अपने अवैध स्वचालित हथियारों से सुरक्षा बलों पर अंधाधुंध फायरिंग खोल दिया! जवानों ने भी मुस्तैदी से जवाबी कार्यवाही किया।सुरक्षा बलों की कुशल रणनीतिक कार्यवाही से नक्सली जंगल एवं पहाड़ी की आड़ लेते मौक़े से भाग खड़े हुए! इसके पश्चात सुरक्षा बलों द्वारा आस पास के क्षेत्र में सघन सर्चिंग करने पर दो भरमार बंदूक़,एक क्लैमोर बम, 2 बीजीएल सेल,3 टिफ़िन बम, इलेक्ट्रिक वायर, डेटोनेटर सहित अन्य विस्फोटक सामग्री के साथ नक्सल वर्दी और दस्तावेज सहित अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद हुआ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU