नई दिल्ली। दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के बाहर सोमवार शाम हुए कार बम विस्फोट को जांच एजेंसियों ने आतंकवादी हमला घोषित कर दिया है। इस आत्मघाती हमले में अब तक आठ लोगों की मौत हुई है जबकि 20 घायल हैं।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ह्युंडई आई-20 कार में शक्तिशाली विस्फोटक और डेटोनेटर लगाया गया था। एजेंसियों के अनुसार हमला फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल से जुड़ा है और मुख्य संदिग्ध कश्मीरी मूल का डॉक्टर उमर मोहम्मद है, जो कार में अकेला सवार था।
पुलिस कार में मिले जले हुए शव का डीएनए टेस्ट कराएगी ताकि यह पुष्टि हो सके कि मृतक उमर मोहम्मद ही है। सीसीटीवी फुटेज में काले मास्क पहने एक व्यक्ति को कार में बैठते देखा गया है, जिसकी शिनाख्त उमर मोहम्मद के रूप में की जा रही है।
सूत्रों के अनुसार फरीदाबाद मॉड्यूल के तहत भारी मात्रा में अमोनियम नाइट्रेट बरामदगी और लगातार गिरफ्तारियों के दबाव में उमर मोहम्मद ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर यह हमला किया। गिरफ्तारी के डर से उसने आत्मघाती कदम उठाया।
दिल्ली पुलिस, एनआईए और खुफिया एजेंसियां फरीदाबाद मॉड्यूल के अन्य सदस्यों की तलाश में छापेमारी कर रही हैं। सोमवार दोपहर ही जम्मू-कश्मीर पुलिस और फरीदाबाद पुलिस उमर मोहम्मद की तलाश में थी।
घटनास्थल से विस्फोटक अवशेष और डेटोनेटर के टुकड़े बरामद हुए हैं। एनएसजी और फोरेंसिक टीमें जांच में जुटी हैं। पूरे देश में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है और संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।