डॉ. महंत 13 दिसम्बर को कार्यकर्ताओं के बीच मनायेंगे अपना जन्मदिन…

सकती – छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और विधानसभा क्षेत्र सक्ती के विधायक डॉ. चरण दास महंत 13 दिसम्बर को अपना जन्मदिन कार्यकर्ताओं और क्षेत्रीय जनता के बीच मनाएंगे। इस संबंध में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष त्रिलोक चन्द जायसवाल ने जानकारी दी कि डॉ. महंत का जन्मदिन बेहद सादगीपूर्ण तरीके से मनाया जाएगा।

डॉ. महंत अपने जन्मदिन के अवसर पर सुबह अपने गृह ग्राम सारागांव में अपने स्व. पिता श्री बिसाहू दास महंत और स्व. माता श्रीमती जानकी देवी महंत को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे और परिवार के वरिष्ठ जनों के साथ इसे मनाएंगे। इसके बाद वह तुर्रीधाम में पूजा अर्चना करेंगे और फिर दोपहर 12 बजे सक्ती पहुंचेंगे, जहां महामाया मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे।

इसके बाद वह स्व. बिसाहू दास महंत उद्यान पहुंचेंगे, जहां उनकी आदमकद मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद विधानसभा क्षेत्र सक्ती के पोलिंग बूथ के कांग्रेस कार्यकर्ताओं, पंचायत प्रतिनिधियों, विधायक गण, पूर्व विधायक, नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के वरिष्ठ जनों के साथ अपना जन्मदिन मनाएंगे। इस अवसर पर जिले के अलावा कोरबा, रायगढ़, बिलासपुर, जीपीएम से आए शुभचिंतकों का भी स्वागत किया जाएगा।

कार्यक्रम स्थल पर भोग भंडारा की व्यवस्था भी की गई है। कार्यक्रम के बाद डॉ. महंत रायपुर प्रस्थान करेंगे। उनके साथ सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत भी इस अवसर पर मौजूद रहेंगी।

Related News