CG News: कार्यकर्ताओं समर्थको के साथ मनाया डॉ महन्त ने अपना जन्मदिन…

सक्ती –छत्तीसयगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एव विधानसभा क्षेत्र सकती के विधायक डॉ चरण दास महन्त 13 दिसम्बर को अपना जन्मदिन दिन कार्यकर्ताओं एवँ विधानसभा क्षेत्र के जनता के बीच रहकर अपना जन्मदिन मनाया डॉक्टर चरण दास महन्त 13 दिसम्बर को जन्मदिन के अवसर पर सुबह गृह ग्राम सारागांव से सुबह अपने पिता स्व श्री बिसाहू दास महन्त माता स्व श्रीमती जानकी देवी महन्त को पुष्पांजलि अर्पित कर परिवारिक एवँ वरिष्ठ जनो के साथ मनाया उसके पश्चात तुर्री धाम पहुंच कर पूजा अर्चना किया वहाँ से 12बजे सक्ती पहुँचकर थाना के पास हनुमान मंदिर महामाया मन्दिर में पूजा अर्चना की मुख्य कार्यक्रम स्व बिसाहू दास महन्त उद्यान पहुँचकर स्व श्री बिसाहू दास महन्त के आदम कद मूर्ति में माल्यार्पण के पश्चात वैदिक ब्राह्मणो द्वारा प भोला शंकर तिवारी के साथ मंत्रोपचार द्वारा स्वस्तिवाचन कर आशीर्वाद प्राप्त किया उसके पश्चात बिशल केक को परिवार जनों सांसद ज्योत्सना महन्त सूरज महन्त नरेश गेवाडीन विधायक बालेश्वर साहू पूर्व पूर्व विधायक आशिष सिंह जिला कॉग्रेस कमेटी बिलासपुर के अध्यक्ष विजय केसरवानी महापौर कोरबा प्रसाद पुर्व विधायक मोहित केर केट्टा जिला कॉग्रेस अध्यक्ष दादु जायसवाल गुलज़ार सिंह जिला कॉग्रेस प्रवक्ता गिरधर जायसवाल विधायक प्रतिनिधि समर सिंह सांसद प्रतिनिधि प्रशान्त मिश्रा श्याम सुंदर अग्रवाल आनंद अग्रवाल सभापति श्रीमती रिंकू अग्रवाल बन्टी धनजल धीरेंद्र बाजपेयी रघुराज पाण्डे डॉ परस शर्मा घनश्याम पाण्डे मनोज़ जायसवाल पीयूष राय विष्णु तिवारी अशोक यादव गुरुदेव चौधरी विशाल जांगड़े अमित राठौर राजीव जायसवाल रोहित यादव गीता देवांगन कौशिल्या कमलेश विजया जायसवाल मेनका जायसवाल साधेश्वर गवेल सरवन सिदार राइस किंग खूंटे उगेन्द्र अग्रवाल सुदेश शर्मा मयंक स्वर्णकार चान्दनी सहिस विभा यादव सम्मे लाल गवेल हीरा साय यादव महबूब खान दिग्म्बर चैबे विधानसभा क्षेत्र सक्ती के पोलिंग बूथ के कॉग्रेस कार्यकर्ता पंचायत प्रतिनिधि विधायक गण पूर्व विधायक नगर एवँ ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न समाजों के वरिष्ठ जन एवँ जिले के अलावा कोरबा रायगढ़ बिलासपुर जी पी एम से आये शुभचिंतको के साथ अपना जन्मदिन मनाया

इस अवसर पर डॉ चरण दास महन्त ने कहा कि वरिष्ठ जनो का आशीर्वाद एवँ मेरे कार्यकर्ता ही मेरी पूंजी हैं कलेक्टर कार्यालय के विधायक प्रतिनिधि गिरधर जायसवाल ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर भोग भंडारा की व्यवस्था रखी थी बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं महिलाओं ने भोजन किया डॉ चरण दास महन्त ग्रामीण क्षेत्रों एवँ अन्य जिलों से आये कॉग्रेस नेताओं एवँ कार्यकर्ताओं की बधाई देने वालो को भीड़ कम होने का नाम ले रही थी उनके पुत्र सूरज महन्त आये अतिथियों ग्रामीण क्षेत्रों से आये लोगों को भोजन कराने में लगे थे सक्ती जिला बनने के बाद डॉ महन्त के जन्मदिन हजारों की संख्या में क्षेत्र से महिला पुरुष युवा वर्ग जन्मदिन मनाने पहुंचे
इसके पश्चात

Related News

शक्ति जिला के ग्राम दार्रभाटा (आडिल) में श्रीमती रश्मि गबेल कि सुपुत्री मधु गबेल डिप्टी कलेक्टर जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़, के वैवाहिक कार्यक्रम में माननीय डॉक्टर चरण दास महंत नेता प्रतिपक्ष का आगमन हुआ, जहां उन्होंने अपना जन्मदिन भी मनाया उनके साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती जोत्सना महंत सांसद कोरबा क्षेत्र उनके पुत्र सूरज महंत तथा उनकी पुत्री सुप्रिया महंत, पूर्व मंत्री नोबेल वर्मा साथ में थे महंत जी के काफिले के साथ चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव, जैजपुर विधायक बालेश्वर साहू, जांजगीर विधायक व्यास कश्यप, जिला कांग्रेस कमेटी शक्ति के अध्यक्ष दादू जायसवाल, जिला पंचायत सदस्य साक्षी बंजारे, वस्त्र विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष जगदीश मेंहर, जांजगीर-चंपा नगर पालिका अध्यक्ष भगवान दास गढ़ेवाल, नगर पंचायत डभरा अध्यक्ष प्रीतम अग्रवाल, जिला महिला कांग्रेस कमेटी शक्ति के अध्यक्ष मेनका जयसवाल, मालखरौदा जनपद अध्यक्ष लखेश्वरी देवा लहरें , विधायक प्रतिनिधि शक्ति ठाकुर गुलजार सिंह, आडिल के पूर्व सरपंच समयलाल गबेल, सेवा सहकारी समिति अडभार के पूर्व अध्यक्ष, टेकलाल गबेल, ग्राम फगुरम के पूर्व सरपंच गौतम वर्मा, रामलाल गबेल सकर्री,उजीत गबेल, पप्पू गबेल, लकेश गबेल, लक्ष्मी प्रसाद गबेल, पुरन गबेल, सुखसागर गबेल ग्राम दार्रभाटा , मालखरौदा ,अडभार क्षेत्र से जनप्रतिनिधि और परिवार जन उपस्थित थे।

Related News