DPL Match Organized : पहली बार डी पी एल मैच का आयोजन

DPL Match Organized : पहली बार डी पी एल मैच का आयोजन

 

DPL Match Organized : आप लोगों ने आईपीएल मैच के बारे में तो सुना ही होगा लेकिन डीपीएल मैच के बारे में नहीं सुना होगा जो प्रदेश में पहली बार सरगुजा जिले के अंबिकापुर गांधी स्टेडियम में खेला जा रहा है,, जिसे डॉक्टर प्रीमियम लीग कहां जा रहा है जिसमें सरगुजा जिले के तमाम शासकीय और प्राइवेट डॉक्टर टीम के द्वारा क्रिकेट मैच खेला जा रहा है,,, इस

https://jandhara24.com/news/147478/latest-crime-news-husband-reached-his-in-laws-house-in-the-middle-of-the-night-to-pick-up-his-wife-thinking-her-to-be-a-thief/

DPL Match Organized : मैच का मुख्य उद्देश्य चाहे वह एमबीबीएस डॉक्टर हो आयुष , डेंटिस्ट या एमडी डॉक्टर हो सभी एक छत के नीचे सभी आने चाहिए इसलिए इस मैच को डॉक्टर प्रीमियम लिग नाम दिया गया है,, इस मैच की खास बात यह है कि आईपीएल के फॉर्मेट पर इस मैच को खेला जा रहा है जिसमें 6 टीमें ऑक्शन के माध्यम से खेल रहे हैं जो 6 सालों बाद

अंबिकापुर में फ्लड लाइट मैच खेल जा रहा है,,, इस मैच को लेकर डॉक्टर अर्पण सिंह चौहान ने बताया कि डॉक्टर्स का जीवन आम व्यक्ति से 10 साल कब माना जाता है काफी स्ट्रेसफुल रहते हैं ऐसे में इस मैच के माध्यम से उन्हें तनाव से मुक्ति साथ ही साथ फिट रहने की भी कला बताई जा रही है,,, इतना ही नहीं ऐसे कई डॉक्टर है जो एक

MLA Ranjana Sahu : त्याग,भक्ति,वात्सल्य एवं करुणा की देवी हैं भक्त माता कर्मा – रंजना साहू

दूसरे को नहीं पहचानते थे इस मैच के माध्यम से सभी एक दूसरे से परिचित हो सकेंगे जो डॉक्टर के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा,, डॉक्टर्स के साथ-साथ अन्य लोग भी इस आयोजन की सराहना कर रहे हैं और राज्य भर से मैच खेलने के लिए इनके पास फोन कॉल्स आ रहे हैं।

बाइट 01 डॉ अर्पण सिंह चौहान,, व्यवस्थापक

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU