दुर्ग। थाना पुलगांव क्षेत्र के ग्राम गनियारी में 6 मार्च 2024 को हुई दादी और नाबालिग पोती की क्रूर हत्या का मामला सुलझ गया। पुलिस ने मुख्य आरोपी चुमेन्द्र निषाद, उसके साथी पंकज निषाद और एक अन्य फरार आरोपी की संलिप्तता का खुलासा किया। घटना अवैध संबंधों के जाहिर होने के भय से योजनाबद्ध तरीके से रची गई थी।
घटना और जांच का विवरण
घटना की रात धारदार हथियारों से वार कर वृद्धा और उसकी पोती की हत्या कर दी गई थी। शवों पर कई चोटें पाई गईं। सूचना मिलते ही फॉरेंसिक टीम, फिंगरप्रिंट विशेषज्ञ, डॉग स्क्वायड और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। शवों का पोस्टमॉर्टम कराया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष जांच टीम गठित की गई, जिसमें राजपत्रित अधिकारी और एसीसीयू के सदस्य शामिल थे। टीम ने घटनास्थल पर कैंप लगाकर 62 संदेहियों से पूछताछ की और उनके आपराधिक इतिहास की पड़ताल की।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद संदेहियों का अहमदाबाद और रायपुर में ब्रेन मैपिंग, पॉलीग्राफ तथा नार्को टेस्ट कराया गया। इनसे प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर सख्ती से पूछताछ में चुमेन्द्र ने कबूल किया कि उसका नाबालिग से अवैध संबंध था। 19 फरवरी 2024 को उसकी सगाई हो चुकी थी, और बालिका को इसकी जानकारी थी। उसने सहेलियों से बातें सुनीं कि वह चुमेन्द्र और उसके परिवार को बर्बाद कर देगी। डर के मारे चुमेन्द्र ने शराब तस्करी के साथी पंकज और एक अन्य के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई।
घटना का घटनाक्रम
आरोपी चुमेन्द्र ने लोगों को गुमराह करने के लिए शाम को दोस्तों के साथ घुघसीडीह गया, लेकिन रात करीब 1 बजे भाई से दरवाजा खुलवाकर बाहर निकला। व्हाट्सएप पर साथियों को बुलाया। पंकज और अन्य स्कॉर्पियो गाड़ी (सीजी 06 ई 6666) में बालिका के घर पहुंचे। चुमेन्द्र ने बालिका को आवाज देकर दरवाजा खुलवाया और झूठा लालच देकर भागने को कहा। बालिका ने सगाई का हवाला देकर मना कर दिया। गुस्से में चुमेन्द्र ने टंगिया से उसके सिर पर कई वार किए, चिल्लाने पर मुंह में कपड़ा ठूंसा। दादी के जागने पर चाकू से उसकी गर्दन पर हमला किया। दादी बाहर भागी तो पकड़कर चाकू से कई घाव दिए और शव अंदर घसीटा। हथियार तालाब में धोकर साथियों को बताया कि काम हो गया। फिर सभी अपने घर लौटे।
आरोपी और बरामदगी
चुमेन्द्र निषाद (23 वर्ष) और पंकज निषाद (30 वर्ष) अपराधिक प्रवृत्ति के हैं। चुमेन्द्र के खिलाफ पहले आबकारी एक्ट, धारा 294, 323, 506 भादवि आदि के मामले दर्ज हैं। पंकज के खिलाफ भी समान अपराध हैं। चुमेन्द्र की निशानदेही पर धारदार चाकू बरामद किया गया। पंकज से दो मोबाइल और स्कॉर्पियो वाहन जब्त। तीसरे आरोपी की तलाश जारी है।
विशेष टीम की भूमिका
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग द्वारा गठित विशेष टीम, थाना पुलगांव और एसीसीयू की संयुक्त कार्रवाई से गिरफ्तारी संभव हुई। मामला अपराध संख्या 153/2024, धारा 302, 450, 201, 120(बी) आईपीसी के तहत दर्ज है।