Dornapal news today सिविक एक्शन प्रोग्राम कर सीआरपीएफ 131 बटालियन ने जरूरतमंद लोगों को दिया गया पानी टैंक

Dornapal news today

कृष्णा नायक दोरनापाल

Dornapal news today दोरनापाल में सीआरपीएफ 131 बटालियन के द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम कर जरूरतमंद लोगों को दिया गया पानी टैंक

Dornapal news today दोरनापाल:- सुकमा जिले के दोरनापाल थाना में स्थित 131 सीआरपीएफ बटालियन के द्वारा थाना परिसर के अंदर सिविक एक्शन प्रोग्राम कराया जिसमे अरुण कुमार, कमांडेट-131 बटालियन के निर्देशानुसार ग्राम दोरनापाल जिला-सुकमा, (छ.ग.) में सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

https://jandhara24.com/news/145096/uzbekistan-child-deaths-3-employees

Dornapal news today  जिसमे बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे जहां सीआरपीएफ जी / 131 बटालियन के अधिकारियों जितेन्द्र राजपूत, सहायक कमाण्डेंट, अभिषेक शंकर सहायक कमाण्डेंट व थाना प्रभारी नीलेश पांडे के मौजूदगी में नगर पंचायत दोरनापाल के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 1 रामापारा ग्राम पेंटा व ग्राम देवरपली तीनों जगह के लगभग 200 ग्रामिणों को उनकी दैनिक आवश्यकता की सामग्रियां (पानी टैंक) वितरित किया गया। एवं साथ ही उपस्थित ग्रामिणों के लिए भोज का भी आयोजन किया गया ।

korba news today निहारिका कोरबा स्थित पतंजलि चिकित्सालय में बच्चों को कराया गया स्वर्ण बिन्दु प्राशन संस्कार

Dornapal news today  ज्ञात हो कि दोरनापाल थाना क्षेत्र का गांव दोरनापाल क्षेत्र में नक्सलियों का सुरिक्षत ठिकाना माना जाता रहा है। इस इलाके में चौबीसों घंटे नक्सिलियों की मौजूदगी रहती थी, लेकिन जब से दोरनापाल में सीआरपीएफ का कैम्प खोला गया है। उसके बाद से सुरक्षाबलों के अधिकारियों द्वारा कई बार ग्रामीणों की बैठक लेकर उन्हें विश्वास दिलाया गया कि सुरक्षाबलों की तैनाती उस गांव के विकास और ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए की गयी। इसके बाद ग्रामीणों और सुरक्षाबलों के बीच बेहतर संबन्ध स्थापित हुआ है। उक्त प्रोग्राम के तहत केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजना के बारे में भी ग्रामीणों को विस्तृत जानकारी दिया गया ।

सहयोग को तत्पर

कमांडेंट अरुण कुमार 131 बटालियन सीआरपीएफ

 

इस क्षेत्र के सभी ग्रामीण हमारा परिवार है और गांव हमारा घर है हम अपने परिवार रुपी सभी ग्रामीण लोगो की सहायता एंवम सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहेगे और विकास कार्यो को करवाने एंव ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान हेतु हमेशा आगे आकर भाग लेगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU