Dongargarh police : 150 पौवा अंग्रेजी/देशी शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार
Dongargarh police : डोंगरगढ़ ! पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अति पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा व एसडीओपी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम के दिशा-निर्देश में डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा क्षेत्र में अवैध गतिविधियों, शराब कोचियों, सटोरियों, संदिग्ध व्यक्तियों, पॉकेटमार, चाकुबाज एवं अन्य असमाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखकर लगातार कार्यवाही की जा रही है !
अवैध शराब बिक्री की सूचना पर आरोपी द्वारका प्रसाद राउत पिता सुखदेव राउत उम्र- 38 साल साकिन बम्लेश्वरी वार्ड, राजीव नगर डोंगरगढ़, थाना डोंगरगढ़, जिला राजनांदगांव को उसके घर के पास अवैध रूप से शराब बिक्री हेतु रखे हुये शराब के साथ पकड़कर आरोपी के कब्जे से 100 नग च्वाईस व्हीस्की अंग्रेजी शराब, मात्रा- 18.000 बल्क लीटर किमती- 13000/-रू0 एवं 50 नग देशी मदिरा प्लेन शराब मात्रा- 9.000 बल्क लीटर किमती- 4500/-रू0 कुल- 150 पौवा अंग्रेजी/देशी शराब कुल मात्रा- 27.000 बल्क लीटर कुल किमती- 17500/-रू0 जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा- 34(2) आबकार एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है।
Dongargarh police : उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक शंकर गिरी गोस्वामी, आरक्षक प्रयंश सिंह, म0आर0- श्रद्धा बाघमारे का विशेष योगदान रहा है।