Dongargarh : डोंगरगढ़ में अचानक अटका रोपवे, हवा में लटकी रही दर्जन भर जानें

Dongargarh :

Dongargarh : डोंगरगढ़ में अचानक अटका रोपवे, हवा में लटकी रही दर्जन भर जानें फिर क्या हुआ जानें

 

 Dongargarh राजनांदगांव। बड़ी खबर जिले के डोंगरगढ़ से आ रही है।जहां सोमवार को मां बम्लेश्वरी का दर्शन करने जा रहे श्रध्दालुओं को लेकर जा रही रोपवे की ट्राली अचानक बीच में ही फंस गई। इससे ट्राली में बैठे श्रध्दालुओं की सांसें अटकने लगीं। अत्याधिक ऊंचाई पर होने के कारण लोगों में घबराहट भी होने लगी। इसका कारण तकनीकी खराबी बताया जा रहा है। तकरीबन आधे घंटे की मेहनत के बाद किसी तरह श्रध्दालुओं को सकुशल नीचे उतारा गया। तब कहीं जाकर लोगों की जान में जान आई।

 

 Dongargarh क्या है पूरा मामला

 

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, डोंगरगढ़ के पहाड़ों में स्थित माता बम्लेश्वरी का मंदिर अत्यधिक ऊंचाई पर है। यहां श्रद्धालुओं को लाने ले जाने के लिए रोपवे की सुविधा उपलब्ध है। रोपवे में बैठकर श्रद्धालु माता का दर्शन करने मंदिर जाते है। सोमवार को तकनीकी खराबी आ जाने की वजह से अचानक रोपवे हवा में लटक गया। आधे घंटे तक रोपवे में बैठे एक दर्जन श्रद्धालु हवा में लटके रहे। उसके बाद किसी तरह तकनीकी कमियों को सुधार कर श्रद्धालुओं को सकुशल नीचे लाया गया है। गनीमत यही रही कि इसमें किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। अलबत्ता या़ित्रयों के मन में दहशत जरूर बैठ गई थी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU