देवभूमि उत्तराखंड में पत्रकारिता करना है चुनौतीपूर्ण

देवभूमि उत्तराखंड में पत्रकारिता करना है चुनौतीपूर्ण

0 देवभूमि उत्तराखंड में वर्कशॉप और संवाददाता सम्मेलन का आयोजन

रायपुर। राजधानी देहरादून के सुभाष रोड स्थित एक निजी होटल में पिछले दिनों 11 मार्च सोमवार को एशियन न्यूज़ की ओर से कार्यशाला और संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एशियन न्यूज के शीर्ष प्रबंधन की टीम और देवभूमि उत्तराखंड की समाचार संकलन टीम शामिल हुई।

इस दौैरान एशियन न्यूज के प्रधान संपादक सुभाष मिश्रा, सीएमडी सुबोध सिंघानिया, प्रबंध निदेशक सुरुचि मिश्रा, राधाकृष्ण मल्टीमीडिया के डारेक्टर विशाल देशपांडे, उत्तराखंड स्टेट हेड रमन त्यागी, कंसल्टिंग एडिटर अवनीश जैन शामिल हुए।
कार्यक्रम में एशियन न्यूज़ की प्रबंध निदेशक सुरुचि मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि देवभूमि उत्तराखंड के एक पहाड़ी प्रदेश होने के चलते यहां रिपोर्टिंग करना बेहद कठिन कार्य है और इन्हीं विषमताओं का हल खोजने यह संवाद कार्यक्रम रखा गया है। ताकि वह यहां के संवाददाताओं की रोजमर्रा की समस्याओं से रूबरू हों उनका ठोस समाधान निकाल सकें।
प्रधान संपादक सुभाष मिश्रा ने बताया कि कैसे आज के समय में एक पत्रकार संतुलित व नपा-तुला दृष्टिकोण अपनाकर भी खबरों की गहराई व सच्चाई को सामने ला सकता है। उन्होंने कहा कि पत्रकार का धर्म है कि वह बिना पक्ष-विपक्ष में घुसे एक खबर की सच्चाई को जनता के सामने रखे और फिर निर्णय जनता के विवेक पर छोड़े। एक सवाल के जवाब में उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि यदि पत्रकार धर्म का पालन करते हुए हम जेल भी चले जाएं तो गुरेज नहीं। चैनल के सीएमडी सुबोध सिंघानिया ने कहा कि खबरों में पैनापन व रोचकता लाकर हम न केवल अपनी टीआरपी बढ़ा सकते हैं वरन अपने को एक बड़े ब्रांड के रूप में स्थापित कर सकते हैं।


उन्होंने कहा कि वह अपनी शीर्ष टीम के साथ देवभूमि इसलिये आये हैं ताकि समाचार संकलन से लेकर संपादन यानी खबरों के प्रसारण तक में आ रही किसी भी समस्या को आसानी से सुलझाया जा सके। चैनल के स्थानीय संपादक उमा शंकर मेहता ने कहा कि यदि हम अपना काम लगन व ईमानदारी से करें तो हमें सफलता पाने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने कहा कि हमें सोशल मीडिया के जरिये हम तक पहुँचने वाली जानकारियों की सत्यता को परखना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकारें कोई भी हो वह सिर्फ अपना गुणगान चाहती हैं लेकिन एक संवाददाता का फर्ज है लोगों तक सही जानकारी पहुंचाना।
उत्तराखंड के चैनल के स्टेट हैड रमन त्यागी ने उन तकनीकी जानकारियों को सामने रखा जिनके चलते संवाददाताओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि किस तरह के कम समय में ही एक कुशल टीम वर्क के जरिये चैनल ने प्रदेश में अपनी पकड़ बना ली है। इस अवसर पर अनिल चौहान, नटेश तोमर, मनोज हलदार, मोहम्मद शमी, मुन्ना अंसारी, सुभाष बोनियल, राहुल सैनी, सुमित, जावेद हुसैन, अवनीश गुप्ता, नीरज कंडारी, बलवंत रावत आदि संवाददाता मैजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU