ग्वालियर। डबरा शहर में इन दिनों सोशल मीडिया पर कुत्ते का आधार कार्ड वायरल हो रहा है। इस कार्ड में कुत्ते का नाम टॉमी और पालनकर्ता का नाम कैलाश जायसवाल, सिमरिया ताल, ग्वालियर मध्य प्रदेश अंकित है। मामला सामने आने पर जिला प्रशासन ने जांच शुरू की।
जांच में हुआ खुलासा
जांच में पाया गया कि आधार कार्ड पर लगाया गया फोटो असली है, लेकिन नंबर फर्जी है। आधार कार्ड पर अंकित नंबर वास्तव में एक मोबाइल नंबर (7000105158) है, जिसके आगे-पीछे शून्य (0) जोड़ दिए गए हैं। कैलाश जायसवाल किसान हैं और उनके घर पर दो साल पहले टॉमी नाम का कुत्ता था।
कार्रवाई के निर्देश
प्रशासन को आशंका है कि यह कार्ड एडिट कर बनाया गया है। कलेक्टर रुचिका चौहान ने पोर्टल पर जांच कर आधार कार्ड को फर्जी बताया और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मामले की पूरी जांच कर एडिट करने वाले व्यक्ति पर सख्त कार्रवाई की जाए।