जल्दबाजी में न गंवाएं जान! जोमेटो के 105 डिलवरी बॉय को मिले हाईटेक ब्लूटूथ हेलमेट, पुलिस ने दी सुरक्षित ड्राइविंग की सीख

Raipur Traffic Police Zomato Awareness : रायपुर। रमेश गुप्ता : सड़क सुरक्षा माह के 15वें दिन यातायात जागरूकता की कड़ी में जोमेटो डिलवरी बॉय, जो शहर के यातायात का अभिन्न अंग हैं, उनके लिए विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अक्सर देखा जाता है कि ये डिलवरी बॉय खाद्य सामग्री की समय पर डिलवरी की जल्दबाजी में तेज रफ्तार से असुरक्षित तरीके से वाहन चालन करते हैं। इस जल्दबाजी के कारण सड़क पर हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन में ऐसे डिलवरी बॉय की सुरक्षा व यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात कार्यालय में जागरूकता कार्यक्रम रखा गया। इस दौरान उप पुलिस अधीक्षक सतीश ठाकुर एवं गुरजीत सिंह द्वारा उन्हें यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी दी गयी। अधिकारियों ने बताया कि साल 2025 में सड़क दुर्घटना में 621 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से 429 मौतें दोपहिया वाहन चालकों एवं सवार लोगों की हुई हैं, जबकि 988 लोग घायल हुए हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि दोपहिया चालकों की अधिकांश मौतें सिर में चोट लगने के कारण होती हैं, इसलिए हेलमेट पहनना अनिवार्य है।

जोमेटो डिलवरी बॉय की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जोमेटो कंपनी के रायपुर शहर के सीईओ अभिमन्यु गोयल एवं एरिया लीडर मयंक शर्मा ने सभी डिलवरी बॉय को निःशुल्क हेलमेट वितरण करने का निर्णय लिया। उनके अनुरोध पर यातायात कार्यालय प्रशिक्षण हॉल में 105 जोमेटो डिलवरी बॉय को हेलमेट प्रदाय किया गया। इस अवसर पर मयंक शर्मा एवं अभिमन्यु गोयल ने डिलवरी बॉय से अपील की कि सड़कों पर सावधानी से चलें और स्पष्ट किया कि सामग्री डिलवरी करने के लिए समय की कोई ऐसी बाध्यता नहीं है जिससे जान जोखिम में डाली जाए। खास बात यह है कि प्रदाय किये जा रहे हेलमेट में ब्लूटुथ सुविधा उपलब्ध है, जिससे वाहन चलाते समय मोबाइल हाथ में पकड़कर बात करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

कार्यक्रम के अंत में सभी जोमेटो डिलवरी बॉय को हेलमेट धारण कराकर आम लोगों को सड़क सुरक्षा का संदेश देने के लिए एक ‘हेलमेट रैली’ निकाली गई। यह रैली यातायात कार्यालय से शुरू होकर कालीबाड़ी, सिद्धार्थ चौक और पचपेड़ीनाका चौक तक भ्रमण कर लोगों को सुरक्षित वाहन चलाने के लिए प्रेरित करती रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *