डीएलसीसी व डीएलआरसी की बैठक संपन्न

बेमेतरा- कलेक्टर रणबीर शर्मा की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट दिशा सभाकक्ष में डीएलसीसी व डीएलआरसी की तिमाही समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में समस्त शासकीय योजनाओं की शाखावार 31 मार्च 2024 के लक्ष्य प्राप्ति, किसान क्रेडिट कार्ड (पशु पालन एवं मछली पालन) के प्रकरण के प्रस्तुति और स्वीकृति, अस्वीकृति, वित्तीय सेवाएं, विभाग का जनसुरक्षा योजनाओं की अभियान की प्रगति एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की वर्तमान स्थिति, किसान क्रेडिट कार्ड, आधार सीडिंग, वर्ष 2023-24 हेतु एनआरएलएम द्वारा आबंटित लक्ष्य एवं प्रगति, अंत्योदय स्वरोजगार योजना एवं आदिवासी स्वरोजगार योजना की प्रगति की जानकारी ली गई।
कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि प्राइवेट सेक्टर में केवल कृषि ही नहीं, उद्यानिकी, मत्स्य पालन, पशुपालन के प्रकरणों पर विशेष फोकस करें बैंकर्स। शासकीय योजनाओं से संबंधित ऋण प्रकरणों को प्राथमिकता से स्वीकृत करें। विभाग प्रकरण स्वीकृति हेतु बैंकों को प्रस्तुत करें। साथ ही बैंकों द्वारा प्रकरण रिजेक्ट के कारणों पर विशेष ध्यान देवें। उन्होंने बैंकों को सीडी रेसियों पर विशेष ध्यान देने कहा। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री टेकचन्द्र अग्रवाल,आरबी आई के अधिकारी सहित विभिन्न बैंकों के प्रबंधक उपस्थित थे।
जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति बैठक में बिन्दुओं पर चर्चा, जिले में कार्यरत बैंकों की मार्च एवं जून और सितंबर 2024 तिमाही की समीक्षा एवं बैंकों का ऋण जमा अनुपात, शासकीय योजनाओं की मार्च एवं जून और सितंबर 2024 तिमाही की प्रगति की समीक्षा की गई । राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) अन्तर्गत बैंक लिंकेज की समीक्षा । महा प्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र बेमेतरा/ खादी ग्रामोद्योग की प्रगति पर समीक्षा, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (NJLM) योजना की प्रगति के बारे में जानकारी ली ।
बैठक में अन्त्यावसायी एवं आदिवासी स्वरोजगार योजना के कार्यों की जानकारी और प्रधान मंत्री मुद्रा योजना और प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के हितग्राहियों को जरूरतें मुताबिक वास्तविक ऋण मुहैया कराने कहा गया ।
किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अन्तर्गत पशु पालन एवं मत्स्यपालन के हितग्राहियों को जरूरत मुताबिक ऋण स्वीकृत करने की बात कही ।
वार्षिक साख योजना 2023-24 की प्रगति और वार्षिक साख योजना 2024-25 के अनुमोदन एवं कृषि अवसरचना निधि पर चर्चा हुई | प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के त्वरित स्वकृति एवं वितरित पर चर्चा। बैंकों द्वारा समय पर आंकडे उपलब्ध कराने कहा गया |