रायपुर में ‘DJ Lockup Night’ – नए साल पर हुड़दंगियों के लिए पुलिस का अनोखा अलर्ट!

रायपुर. नए साल 2025 को वेलकम करने के लिए सभी बेसबरी से इंतजार कर रहे है. होटल्स, कल्ब और रेस्टोरेंट में रात की पार्टी की तैयारियां चल रही है. आज दिन ढलते ही लोग न्यू इयर के जश्न में डूब जाएंगे. नए साल के जश्न की आड़ में हुड़दंग, न्यूसेंस करने और शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के लिए रायपुर पुलिस ने खास इंतजाम कर रखा है. रायपुर पुलिस ने एक अनोखा पोस्टर DJ lockup night जारी कर लोगों को चेताया है.

Related News