जगदलपुर। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित बस्तर ओलंपिक 2025 का संभाग स्तरीय आयोजन आज से 13 दिसंबर तक होगा। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में इस भव्य कार्यक्रम में शामिल होंगे।
यह आयोजन बस्तर की समृद्ध संस्कृति, पारंपरिक खेलों तथा युवा प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। राज्य की सबसे महत्वपूर्ण प्रतियोगिताओं में शुमार इस इवेंट से क्षेत्रीय खेल विकास को नई गति मिलेगी।