(District Panchayat Vice President) बधियांचुआ और खैरबार के ग्रामीणों को पट्टा वितरित करने हेतु शिविर आयोजित

(District Panchayat Vice President)

(District Panchayat Vice President) जिला पंचायत उपाध्यक्ष की विशेष पहल

 

(District Panchayat Vice President) सरगुजा !  जिला पंचायत के उपाध्यक्ष आदित्येश्वरशरण सिंह देव के विशेष पहल पर बधियांचुआ और खैरबार के ग्रामीणों को पट्टा वितरित करने हेतु शिविर आयोजित किया गया ।

(District Panchayat Vice President)  इस बैठक में वन विभाग, एसी ट्रायवल विभाग, जनपद विभाग और राजस्व विभाग के सभी प्रमुख अधिकारी और कर्मचारी सहित सैकडो ग्रामीण उपस्थित थे।

बैठक में मौजूद जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंह देव नें कहा कि लगातार बधियांचुआ से शिकायत आ रही थी, कि यहां वन अधिकार का पट्टा नहीं दिया जा रहा है जिसको लेकर सभी विभागों के अधिकारीयों को इस शिविर में बुलाया गया था और ये जानने का प्रयास किया जा रहा था कि इनको पट्टा नही मिलनें में क्या दिक्कत आ रही है ।

(District Panchayat Vice President)  पट्टा नहीं मिलनें के कारणों पर जब बातचीत शुरू की गई तो ये पता चला कि सभी पात्र हितग्राहीयों के वन अधिकार के पट्टे स्वीकृत तो हो गये है लेकिन उनका वितरण नहीं हो पा रहा है क्योंकि विभागीय प्रक्रिया के दौरान हितग्राहियों से संबंधित दस्तावेज कार्यालयों में गुम हो गये है जिस कारण से स्वीकृति पट्टों का वितरण नहीं हो पा रहा है।

(District Panchayat Vice President)  इस बात की जानकारी होने पर आदित्येश्वर शरण सिंह ने लापरवाही पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने सुझाव दिया कि जो दस्तावेज नहीं मिल रहें हैं उसे जल्द खोजा जाए और यदि वे दस्तावेज नहीं मिलते हैं तो एक विषेष ग्राम सभा का आयोजन कर पुरानें दस्तावेज के आधार पर पट्टा बना वितरण किया जाए।

वहीं जब दस्तावेज देखा गया तो दस्तावेज में ग्रामीणों को पट्टा दिये जानें की स्वीकृति मिल चुकी है लेकिन पट्टे से संबंधित कई दस्तावेजों के कार्यालयीन प्रक्रिया में गुम हो जाने के कारण ग्रामीणों को पट्टा वितरण नही हो पा रहा है।

उन्होंने हितग्राहियों को आश्वस्त किया है कि यदि कागजात नहीं मिलतें हैं तो मंगलवार को जिला पंचायत की बैठक में चर्चा कर जल्द से जल्द पट्टा दिलाये जानें की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी ।वहीं इस दौरान कई लाभार्थियों को पट्टे का वितरण किया गया ।

(District Panchayat Vice President)  पट्टा प्राप्त करनें वाले हितग्राहियों ने आदित्येश्वर शरण सिंह देव और राकेश गुप्ता को धन्यवाद प्रेषित किया। इस दौरान मो इस्लाम, बंटी शर्मा, गुरुप्रीत सिधू और काफी संख्या में कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU