District Courts अधिकारी-कर्मचारी के हड़ताल का असर जिला न्यायालय की सुनवाई पर

District Courts जगदलपुर। न्यायालयीन अधिकारी-कर्मचारी के हड़ताल का असर जिला न्यायालय की सभी अदालतों में रोजाना सुनवाई के लिए करीब 500 मामले लगते हैं।
District Courts इनमें 10 प्रतिशत मामलों के जेल पक्षकार में अभिरक्षाधीन बंदी के रूप में रहते हैं। इसके अलावा 20 प्रतिशत मामलों से जुड़े पक्षकार महिला-बच्चे आदि होते हैं, जिन्हें परिवार अदालत से होने वाले आदेश से राहत मिलती है।
District Courts अधिवक्ता अवधकिशोर शर्मा बताते हैं हाल ही में सुप्रीमकोर्ट के आदेश से जेल में बंद आरोपियों के मामले में वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिए सुनवाई शुरु करवाई थी वह भी ठप पड़ी है।
District Courts जिला जज के आदेश से न्यायालयों के प्रस्तुतकार, प्रभारी कार्यालय आदि में जरुरी अभिलेखों के अलावा सारे अभिलेख अपनी देखरेख और सुरक्षा में लेकर आलमारियों में सील बंद कर चाबियां तक अपनी सुरक्षा में रख ली है। बस कुछ जरुरी ताजा रिमांड या सुपुर्दनामें के आवेदन पर सुनवाई हो रही है।
land dispute जमीन विवाद मामले में ग्रामीणों ने विधायक से लगाई न्याय की गुहार