जिला कांग्रेस के नेताओं ने 4 घंटे तक शहर थाना के सामने दिया धरना

जनता से नकारे हुए पूर्व विधायक अपनी हार से बखोला गए-विधायक इंद्र साव
मारपीट करने और उकसाने वालों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज हो- कांग्रेस जन

राजकुमार मल-

भाटापारा- बुधवार को भाटापारा नगर पालिका में करोड़ों के वाहन व जेसीबी वाहन के लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान प्रोटोकाल का उल्लंघन को लेकर कांग्रेसजनों को पालिका अधिकारी द्वारा संतोष जनक जवाब ना मिलने से नाराज पालिका भवन के सामने सड़क पर नारेबाजी कर रहे कांग्रेस के स्थानीय नेताओं के साथ पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा के उकसाने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा की गई मारपीट के विरोध तथा पुलिस प्रसाशन द्वारा एफआईआर दर्ज ना करने के कारण कांग्रेस जनों ने गुरुवार को जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की और शहर थाना के सामने विधायक इंद्र साव के नेतृत्व में पूरे जिले के कांग्रेस नेताओं ने धरना प्रदर्शन कर नारे बाजी की तथा प्रशासन के द्वारा मांगे गए समय सीमा पर सहमति जताते हुए अपना धरना समाप्त किया,वही निर्धारित समय सीमा में उचित कार्यवाही ना होने पर प्रदेश कांग्रेस के नेताओं की उपस्थिति में आगामी प्रदर्शन की चेतावनी भी दी।
स्थानीय कांग्रेस भवन के सामने हजारों की तादाद में उपस्थित कांग्रेस जनों और उमड़े जन समुदाय को संबोधित करते हुए विधायक इंद्र साव ने अपनी कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए घटना के दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।श्री साव ने कहा कि प्रजातंत्र के लिए कल का दिन कलंकित हो गया,जब क्षेत्र की जनता ने एक सिरे से पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा को जब नकार दिया तो अपनी खीज मिटा रहे है।सत्ता का दम दिखाते हुए प्रशासनिक अधिकारियों को अनावश्यक दवाब बना कर अपने आप को शासकीय आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित करवा रहे है।पालिका में कल जो भी घटना घटी है उसका वीडियो आप सभी ने देखा है कि किस तरह पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा अपना आपा खो कर अपने कार्यकर्ताओं से बाहर खड़े कांग्रेस जनों पर हमला करवाए है।इस मारपीट में कांग्रेस के स्थानीय नेताओं से ना केवल जमकर मारपीट की गई है बल्कि उनको बुरी बुरी गालियां भी दी है।विधायक इंद्र साव ने कहा कि इतनी बड़ी घटना पुलिस अधिकारियों के सामने होने की घटना का फुटेज सार्वजनिक होने के बाद भी थाना पहुंचे कांग्रेस जनों की एफ आई आर नहीं लेने से स्पष्ट है कि पूर्व विधायक अपनी सत्ता से पुलिस अधिकारियों पर भी दबाव बनाए हुए है। श्री साव ने पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट रूप से चेतावनी दी है कि कानून ना तो अंधा होता है और ना बहरा होता है ।कानून सब के लिए बराबर होता है ऐसे में पुलिस को दवाब में न आकर कानून तोड़ने वालों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध करना चाहिए।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि यहां के पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा राजनीति में काफी सीनियर है और वीडियो फुटेज में उनको उकसाते देखने के बाद हुई मारपीट में उनके खिलाफ मामला दर्ज ना होना,उनकी दबंगई को दर्शाता है ।पुलिस प्रशासन को घटना में शामिल भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज करना होगा,अगर पुलिस ने शिकायत दर्ज नहीं करी तो आगामी समय बड़े रूप में आंदोलन किया जाएगा। कार्यक्रम में शामिल कांग्रेस के पूर्व विधायक जनक राम वर्मा, कृषक कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा,पाठ्य पुस्तक निगम के पूर्व अध्यक्ष शैलेन्द्र नितिन तिवारी ने भी घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।उनका कहना है आगामी नगरीय निकाय चुनाव में अपनी संभावित पराजय को ध्यान में रखते हुए यहां के भाजपा नेता मारपीट के लिए उकसा रहे है,मारपीट हो रही है,पुलिस मौजूद है,देख रही है,छोड़ा भी रही है,लेकिन अपराध पंजीबद्ध नहीं कर रही है। वही जब हमारे भिलाई विधायक कुछ किए ही नहीं तो उन्हें जबरन आरोपी बनाकर जेल में भेज दिया गया है। कांग्रेस नेताओ का कहना है कि सत्ता तो आते जाते रहती है लेकिन सत्ता का घमंड जो यहां देखने को मिला वो प्रजातंत में कभी स्वीकार्य नहीं है। कांग्रेस पूरी
एकता और मजबूती के साथ इस अन्याय के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेगी।
इस धरना प्रदर्शन को सुशील शर्मा,रमेश यदु,सतीश अग्रवाल,सुनील माहेश्वरी, बसन्त भृगु,राजकुमार शर्मा, अरुण यादव,आलोक मिश्रा दिवाकर मिश्रा,लक्ष्मी पाण्डेय,सहित अनेक कांग्रेस नेताओं ने संबोधित किया।कांग्रेस भवन की सभा के बाद रैली के शक्ल में कांग्रेस जन नारे बाजी करते हुए शहर थाना पहुंचे और पुलिस से रिपोर्ट दर्ज करने की मांग करते हुए लगभग 4 घंटे तक धरना प्रदर्शन करते हुए विधायक इंद्र साव के नेतृत्व में सड़क पर बैठ गए।
विधायक और जिले के कांग्रेस नेताओं को लंबे समय से सड़क पर बैठे देखते हुए प्रसाशन के अधिकारियों ने उनके ज्ञापन को लेते हुए उनसे कुछ दिनों के लिए समय मांगा,जिस पर कांग्रेस जनों ने सहमति देते हुए राज्यपाल के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन दिया।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित काफी बड़ी तादाद में पुलिस अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। धरने मे मुख्य रूप से ईश्वर सिंह ठाकुर, सुमित्रा धरिटलहरे, शैली भाटिया, जित्तू शर्मा जित्तू ठाकुर, त्रिलोक सलूजा, संतोष सोनी,आर्यन शुक्ला, गोपी साहू, राधेश्याम फग्गा , विनोद अग्रवाल,अमर मंडावी, चंद्रशेखर चक्रधारी,संतोष तिवारी,वैभव केसरवानी, धनंजय तिवारी,मनमोहन कुर्रे,राजा तिवारी,मुकेश साहू, प्रमिला साहू, पूर्णिमा श्रीवास, सावित्री ध्रुव,दिनेश तिवारी, मोहन निषाद,