District Congress Committee Business Cell भाजपा का विदाई वाला बजट : कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ

District Congress Committee Business Cell

District Congress Committee Business Cell केंद्र सरकार के इस बजट में सामाजिक न्याय, रोजगार और अन्नदाता किसानों के लिए कोई समावेशी दृष्टि नहीं है : सैय्यद अफजल

District Congress Committee Business Cell राजनांदगांव। जिला कांग्रेस कमेटी व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सैय्यद अफजल अली ने बजट पर जारी बयान में अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि केंद्र सरकार का यह बजट कार्पोरेट हितों को बढ़ाने वाला बजट हैं। भारतीय जन-मन के साथ एक धोखा और छलावा है।

भाजपा सरकार का यह अंतरिम जनविरोधी बजट हैं, निश्चय ही उनका अंतिम बजट सिद्ध होगा। देश महंगाई और बेरोजगारी की चरम सीमा पार कर रहा है, लेकिन बजट में आय को श्रोत बढ़ाने कुछ भी नहीं है, यह आम जनता के लिए निराशाजनक बजट है, इसमें युवाओं को रोजगार के लिए कुछ राहत नहीं हैं।

Agroforestry बेहद अनोखा है एग्रोफारेस्ट्री प्रजाति का यह वृक्ष

District Congress Committee Business Cell आवास को लेकर फिर नई लुभावन बाते की गई। 10 साल सरकार में होने ने बाद भी आवास जरूरतमंदों को उपलब्ध नहीं है। उच्च शिक्षा के लिए सरकार ने कोई नई स्कीम नहीं लाई है, जिससे एक अच्छी और सस्ती शिक्षा मिल सके, ये बजट भारतीय जनता पार्टी का बिदाई वाला बजट है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU