Agroforestry बेहद अनोखा है एग्रोफारेस्ट्री प्रजाति का यह वृक्ष

Agroforestry

राजकुमार मल

 

Agroforestry वृक्ष अनोखा, ‘मिलिया-दुबिया’, 3 साल में 30 फीट

 चार राज्यों में सफल रोपण के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी

 

 

Agroforestry भाटापारा- बेहद अनोखा इसलिए है क्योंकि एग्रोफारेस्ट्री प्रजाति का यह वृक्ष 3 से 8 साल की उम्र में 30 से 35 फीट की ऊंचाई हासिल कर लेता है। देश के 4 राज्यों में सफल पौधरोपण के बाद इसके पौधे अब छत्तीसगढ़ में भी मिलने लगे हैं।

आदर्श है मेड़ों पर रोपण के लिए क्योंकि इसकी पत्तियाँ प्राकृतिक कीटनाशक मानी जाती हैं। नदी तट पर लगाए जाने की सिफारिश इसलिए की जा रही है क्योंकि जड़ें गहराई तक जाती हैं और मिट्टी को बांधकर रखतीं हैं। अहम है मिलिया दुबिया की लकड़ियाँ उन काष्ठ उद्योगों के लिए, जो लकड़ियों से पैकिंग बाॅक्स का निर्माण करते हैं। यही वजह है कि पौधरोपण के लिए बनाई जा रही योजना में यह प्रजाति शीर्ष पर रखी गई है। वन विभाग की रोपणियों और निजी क्षेत्र की नर्सरियों में पौधे‌ तैयार किए जाने की शुरुआत हो चली है।

 

Agroforestry  3 साल में 30 फीट

 

 

मिलिया- दुबिया एकमात्र ऐसी प्रजाति है, जिसमें सबसे तेज बढ़वार पाई गई है। 30 से 35 डिग्री सेल्सियस जैसे मानक तापमान पर यह प्रजाति 3 से 8 साल की छोटी सी उम्र में 30 से 35 फीट की ऊंचाई हासिल कर लेती है। इसलिए मिलिया-दुबिया को दुनिया का सबसे तेज बढ़ने वाला वृक्ष माना गया है।

Agroforestry  पत्तियों से कीटनाशक

 

नीम की पत्तियों से मिलती-जुलती हैं मिलिया-दुबिया की पत्तियां। महत्व इसी से जाना जा सकता है कि मानव और मवेशियों में संक्रमण को पत्तियों से रोका जा सकता है। पशु आहार के काम आने वाली इसकी पत्तियां फसलों में कीट प्रकोप को भी खत्म करतीं हैं। यही वजह है कि मेड़ों में रोपण की सलाह दी जा रही है।

Agroforestry  लकड़ियों से यह सामग्री

 

मिलिया-दुबिया के परिपक्वता अवधि पूर्ण कर लेने के बाद इसकी लकड़ियों से पैकिंग बॉक्स, सिगार बॉक्स, कृषि उपकरण, पेंसिल, माचिस बॉक्स, टी बॉक्स, वाद्ययंत्र और नाव के आउट रिगर बनाए जाते हैं। कृषि उपकरण भी इस प्रजाति की लकड़ियों से बनाए जा रहे हैं।

यहां सफल

 

तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में सफल रोपण के बाद अपेक्षित परिणाम मिलने लगे हैं। इसलिए छत्तीसगढ़ की निजी नर्सरियों और वन विभाग की रोपणियों में मिलिया-दुबिया के पौधे तैयार किए जा रहे हैं क्योंकि मांग क्षेत्र लगातार बढ़त ले रहा है।

गुणों की खान

 

 Sakti collector नवीन शासकीय कन्या महाविद्यालय का शिफ्टिंग करने के लिए सदर स्कूल का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

 

औषधीय गुणों से भरपूर मिलिया दुबिया 15-18 वर्षों में 10-12 मीटर साफ तने और 120-150 सेंटीमीटर परिधि के साथ 20-25 मीटर ऊंचाई तक बढ़ता हैl इसकी छाल चिकनी, युवा होने पर हरी और परिपक्व होने पर गहरे भूरे रंग की हो जाती हैl

अजीत विलियम्स, साइंटिस्ट (फॉरेस्ट्री), बीटीसी कॉलेज आफ एग्रीकल्चर एंड रिसर्च स्टेशन, बिलासपुर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU