:राजकुमार मल:
भाटापारा: कलेक्टर दीपक सोनी एवं उप संचालक क़ृषि दीपक नायक के मार्गदर्शन पर कृषि विभाग भाटापारा द्वारा संचालित एक्सटेंशन रिफॉर्म आत्मा योजनांतर्गत विकासखंड भाटापारा के ग्राम चिचपोल में 20 एकड़ रकबे में फसल प्रदर्शन 2025-26 हेतु नि:शुल्क कोदो बीज का वितरण जनप्रतिनिधियों के माध्यम से किया गया।

इस अवसर पर सरपंच श्रीमती सुखमणि ध्रुव उपसरपंच सुरेंद्र वैष्णव,कृषि विभाग अधिकारी वीरेंद्र साहू (RAEO),श्रीमती ज्योति वर्मा (BTM), मुकेश तिवारी (ATM) श्रीमती अंकिता अग्रवाल (ATM) कृषक बहोरिक ध्रुव,विशाल सिंग,कोमल सिंग एवं अन्य कृषक उपस्थित रहे। वरिष्ठ क़ृषि विकास अधिकारी अवधेश उपाध्याय जी के द्वारा जानकारी दी गयी की केंद्र सरकार के द्वारा श्री अन्न के महत्व को समझते हुए कृषक भाइयो को कोदो कूटकी के उत्पादन के लिए प्रेरित किया जा रहा है इस हेतु कृषि विभाग के द्वारा विकास खंड भाटापारा के ग्राम चिचपोल मे 20 कृषको को 20 एकड़ का कोदो बीज निः शुल्क वितरण किया गया
