रक्तदान सेवा समिति के सदस्यों द्वारा शासकीय अस्पताल में भर्ती मरीज़ों को कंबल और गर्म कपड़ो का किया गया वितरण

युवा मुस्तफीज आलम व पुरुषोत्तम प्रधान की सराहनीय पहल

सरायपाली :- ठंड का मौसम धीरे-धीरे आ रहा है ऐसे में स्वाभाविक है कि ठंड से बचने के लिए घर में रहकर अनेक तरह के उपाय किये जाते हैं लेकिन जब व्यक्ति किसी बीमारी से ग्रसित रहे और हॉस्पिटल में एडमिट रहे तब उन्हें अनेक तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है ।इसी को ध्यान रखते हुए ही रक्तदान सेवा समिति के संस्थापक सदस्यों व नगर के समाजसेवक पुरुषोत्तम प्रधान, मुस्तफीज आलम और उनके सहयोगियों ने मिलकर पुरूष जनरल वार्ड व महिला जनरल वार्ड में एडमिट सभी मरीज़ों के ठंड से बचने के लिए कंबल बाँटे इसके साथ कुपोषित बच्चों का वार्ड में छोटे बच्चों के ठंड से बचने के लिए मोज़ा, कानटोप और अन्य गरम कपड़े बाँटे, इस तरह का कार्य मानव समाज के लिए प्रेरणादायक रहता है इसमें सभी व्यक्तियों को प्रेरित होकर सामाजिक कार्यों में रुचि दिखाना चाहिए ताकि आगे चलकर हम एक उन्नत समाज एवं राष्ट्र का निर्माण कर सके, बता दें कि पुरूषोतम प्रधान और मुस्तफ़ीज आलम पिछले ग्यारह वर्षों से रक्तदान सेवा समिति छत्तीसगढ़ का संस्थापक के रूप में सेवा दे रहे हैं, जो समिति आज लगभग 90 हज़ार ब्लड के ज़रूरतमंद मरीज़ो निःशुल्क ब्लड अथवा रक्तदाता उपलब्ध कराते आ रहे हैं, इसके साथ दोनों समाजसेवक अन्य क्षेत्रों में अपनी जनसेवा का योगदान देते रहते हैं, पुरुषोत्तम प्रधान और मुस्तफ़ीज आलम रक्तदान सेवा क्षेत्र में एक बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल कर चुके हैं और इनके टीम अथवा समिति के पास लाखों रक्तदाताओं का नाम, पता, ब्लड ग्रुप का डाटा उपलब्ध है इसी के माध्यम से ब्लड के ज़रूरतमंद मरीज़ों को निःशुल्क ब्लड अथवा रक्तदाता उपलब्ध कराते हैं, पुरुषोत्तम प्रधान ने बताया कि वह रक्तदान क्षेत्र में जनसेवा के साथ-साथ प्रत्येक क्षेत्र में लोगों के लिए हर तरह से संभव मदद करते रहते हैं क्योंकि उनका मानना है कि लोगों के मुसीबत में काम आना ही सच्ची ईश्वर पूजा है, मुस्ताफीज आलम ने बताया कि रक्तदान सेवा समिति पूरे छत्तीसगढ़ मैं एकमात्र ऐसी समिति है जो विगत ग्यारह वर्षों से ब्लड के ज़रूरतमंद मरीज़ों के साथ प्रतिबद्धता के साथ खड़ी है यह समिति सबसे पुरानी समिति और विश्वसनीय समिति है लोगों का विश्वास हमारे समिति और हमारी टीम के साथ है और हम आगे चलकर शासकीय ब्लड बैंक के लिए एक विशाल रक्तदान शिविर आयोजन शीघ्र ही किया जायेगा ।