सीहोर: कुबेरेश्वर धाम में गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर बैनर, पंडित मोहित पाठक का विवादित बयान

सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर स्थित कुबेरेश्वर धाम के रास्ते पर लगे बैनरों ने विवाद खड़ा कर दिया है। इन बैनरों पर लिखा है, “कुबेरेश्वर धाम प्रांगण में गैर-हिंदुओं का आना सख्त मना है।” बैनर में निवेदक के रूप में सकल हिंदू समाज, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल का नाम है। इस बीच, कथावाचक पंडित मोहित पाठक के बयान ने भी विवाद को बढ़ावा दिया है, जिसमें उन्होंने कहा, “गाय खाने वालों को किसी मंदिर या धाम में आने की जरूरत नहीं।”

बैनर का उद्देश्य

हालांकि, बैनर के पीछे की वजह पर कोई संगठन खुलकर सामने नहीं आया, लेकिन दबी जुबान में कहा गया कि लाखों भक्तों की भीड़ में कुछ “विधर्मी” लोग महिला भक्तों से छेड़छाड़ और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हैं। बैनर को ऐसी प्रवृत्ति के खिलाफ चेतावनी बताया जा रहा है।

पंडित मोहित पाठक का बयान

पंडित मोहित पाठक ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “जहां राम-कृष्ण की पूजा होती है, वहां गाय खाने वाले विधर्मियों का कोई काम नहीं। कुबेरेश्वर धाम पर लाखों हिंदू बहन-बेटियां आती हैं। विधर्मी छेड़खानी और लूटपाट करते हैं। सकल हिंदू समाज से कहना चाहता हूं कि मठ-मंदिरों में मुल्ला और टोपी वालों को घुसने न दें।” उनके इस बयान ने सोशल मीडिया और स्थानीय स्तर पर तीव्र चर्चा छेड़ दी है।

विवाद और प्रतिक्रियाएं

बैनर और पाठक के बयान ने धार्मिक और सामाजिक तनाव को बढ़ाने का काम किया है। कई लोग इसे भेदभावपूर्ण मान रहे हैं, जबकि कुछ इसका समर्थन कर रहे हैं। प्रशासन ने अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *